प्रतापगढ़। जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताला सरिस्ताबाद गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सरसों के एक खेत में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय मनीष जाटव के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के विजय नगर का निवासी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने सरसों के बीच शव पड़ा देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की। शव के पास से एक अवैध असलहा भी बरामद होने की बात सामने आई है, जिससे मामले को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर उच्चाधिकारियों, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्यों को सुरक्षित रखते हुए हर पहलू से जांच करने के निर्देश दिए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं।
घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा और लीलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मृतक के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और वह गाजियाबाद से प्रतापगढ़ कैसे पहुंचा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला आपसी रंजिश, अवैध गतिविधियों या किसी अन्य आपराधिक घटना से तो जुड़ा नहीं है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।






