बालगृह से अपहृत बालक सकुशल बरामद, मानव तस्करी गिरोह की महिला समेत 3 गिरफ्तार
प्रतापगढ़ 18 जनवरी 2026
जनपद प्रतापगढ़ की कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालगृह से अपहरण किए गए एक मासूम बालक को सकुशल बरामद कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह से जुड़ी एक महिला अभियुक्ता सहित 03 लोगों को गिरफ्तार किया है।
🔹 क्या थी पूरी घटना
दिनांक 16 जनवरी 2026 की रात को संचालित बालगृह शिशु (चाइल्ड होम) में अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते अंदर घुसा और वहां से एक बालक को उठाकर फरार हो गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 30/2026 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
🔹 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एसपी के निर्देशन में
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शशैलेन्द्र लाल तथा
सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के पर्यवेक्षण में
थाना प्रभारी कोतवाली नगर सुभाष यादव के नेतृत्व में
कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम ने लगातार पतारसी और सुरागरसी कर अभियुक्तों की तलाश की।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगला सपेरा, थाना सुरीर, जनपद मथुरा से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
🔹 गिरफ्तार अभियुक्त
रिना उर्फ राधिका पत्नी सुनील कुमार (तथाकथित पति – आकाश उर्फ कान्हा)
निवासी – शालू पट्टी, करनाल, हरियाणा | उम्र 38 वर्ष
आकाश उर्फ कान्हा पुत्र सुखवीर
निवासी – नगला सपेरा, थाना सुरीर, जनपद मथुरा | उम्र 25 वर्ष
उदय सिंह पुत्र जग्गो
निवासी – सुरीर, जनपद मथुरा | उम्र 25 वर्ष
🔹 अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी
गिरफ्तार महिला अभियुक्ता रिना उर्फ राधिका की निशानदेही पर पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर सुरक्षित पुलिस संरक्षण में ले लिया।
🔹 पुलिस टीम
थाना कोतवाली नगर पुलिस:
उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी
म0उ0नि0 अर्चना सिंह
का0 आरिफ
का0 शैलेश यादव
एसओजी टीम:
प्रभारी उ0नि0 अमित चौरसिया
का0 राजेन्द्र कुमार
का0 जागीर सिंह
का0 आशुतोष पाण्डेय
का0 सलमान
🔹 आगे की कार्यवाही
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध
धारा 137(2) व 143(4) बीएनएस (अपहरण एवं मानव तस्करी) के तहत कड़ी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में अपराध के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Facebook Comments