प्रतापगढ़। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को बाइक पर लिफ्ट देना भारी पड़ गया। अज्ञात बदमाशों ने शातिर तरीके से व्यापारी की जेब काटकर 30 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पल्टन बाजार निवासी जय शंकर, चिलबिला के सोनावां निवासी सुनील कुमार मौर्या से 30 हजार रुपये लेकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जय शंकर जैसे ही चिलबिला ओवरब्रिज के पास पहुंचे, वहां लाल रंग की बाइक पर सवार दो युवक खड़े मिले। दोनों ने जय शंकर को रोककर आगे स्थित पेट्रोल पंप तक लिफ्ट देने की गुहार लगाई। युवकों ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास उनकी एम्बुलेंस खड़ी है और उन्हें वहां तक पहुंचना है।
मानवीयता के चलते जय शंकर ने उनमें से एक युवक को अपनी बाइक पर बैठा लिया। कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही वह युवक बाइक से उतर गया और वहां खड़े लोगों की भीड़ में कहीं गुम हो गया। इसके बाद जय शंकर अपनी बाइक लेकर आगे बढ़ गए।
जब वह सई पुल के पास पहुंचे, तो उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ। बाइक रोककर जब उन्होंने अपनी पैंट की जेब देखी, तो दाहिनी जेब कटी हुई थी और उसमें रखे पूरे 30 हजार रुपये गायब थे। यह देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत उन्हें समझ में आ गया कि लिफ्ट लेने वाला युवक ही जेब काटकर रुपये निकाल ले गया है।
घटना के बाद घबराए जय शंकर वापस पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से उस युवक के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। आसपास काफी तलाश के बाद भी लिफ्ट लेने वाला युवक कहीं नजर नहीं आया।
इसके बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
इस घटना के बाद शहर में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अनजान लोगों को लिफ्ट देने या उनकी बातों में आने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।




