प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात चोरों ने एक बार फिर पुलिस की गश्त व्यवस्था को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग गांवों में लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक ही रात में हुई इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
पहली घटना रहेटुआ गांव की है, जहां अधिवक्ता विजय प्रताप यादव के घर को चोरों ने निशाना बनाया। विजय प्रताप यादव के अनुसार, सोमवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर घर में सो रहे थे। रात के दौरान चोर घर में घुस आए और एक कमरे में रखे संदूक और अलमारी को खंगाल डाला। सुबह जब परिजन जागे तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा मिला। जांच करने पर पता चला कि चोर करीब 10 तोला सोने के आभूषण, लगभग एक किलो चांदी के जेवर और 45 हजार रुपये नकद चुरा ले गए हैं। चोरी के बाद चोर घर से संदूक उठाकर ले गए और उसे घर से कुछ दूरी पर स्थित सरसों के खेत में तोड़कर फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया।
दूसरी चोरी की वारदात इसी रात कोयम गांव में हुई। यहां शीतला प्रसाद दुबे के घर चोरों ने खिड़की तोड़कर प्रवेश किया। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे और एक कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद मिला। किसी अनहोनी की आशंका पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देखकर सब हैरान रह गए। कमरे में रखी अलमारी और संदूक टूटे पड़े थे। चोर 30 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो चुके थे।
दोनों घटनाओं की सूचना तत्काल फतनपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक ही रात में दो गांवों में हुई बड़ी चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।



