रानीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टायर चोरी गैंग का भंडाफोड़


प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज पुलिस व स्पेशल टीम ने टायर चोरी की बड़ी घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक पिकअप बोलोरो वाहन और 18 चक्का ट्रक से चोरी किए गए चार टायर रिम सहित बरामद किए हैं। यह कार्रवाई बीबीपुर/खाखापुर तिराहे के पास की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय सुनसान जगहों पर खड़े भारी वाहनों की रेकी कर टायर चोरी करते थे। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से वाहन चोरी गिरोह पर बड़ा प्रहार हुआ है। पुलिस ने अभियोग में धाराएं बढ़ाते हुए वाहन को सीज कर दिया है।

गैंगस्टर पर कसा शिकंजा, ₹44 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क


प्रतापगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी सुशील कुमार सिंह की लगभग ₹44.34 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क कराने का आदेश प्राप्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कई लग्जरी कारें, बाइक और ट्रैक्टर को कुर्क किया गया है। अभियुक्त पर हत्या के प्रयास, एनडीपीएस, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में अपराधियों की अवैध कमाई पर लगातार प्रहार किया जा रहा है। प्रशासन ने साफ किया है कि संगठित अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ट्यूबवेल विवाद में अवैध हथियार बरामद, युवक-युवती गिरफ्तार


थाना अंतू पुलिस ने ट्यूबवेल कब्जेदारी विवाद में मारपीट और अवैध शस्त्र रखने के मामले में एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो देशी तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामला रघईपुर गांव का है, जहां पुराने विवाद में तमंचे के बल पर धमकी दी गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं।

₹25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं संगीन अपराध


थाना पट्टी व आसपुर देवसरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹25,000 का इनामी गैंगस्टर सौरभ सिंह उर्फ अश्विन सिंह गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर प्रतापगढ़ व जौनपुर में लूट, चोरी, छेड़खानी, पॉक्सो, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे रसूलहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। लंबे समय से फरार चल रहे इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

उदयपुर मुठभेड़: टप्पेबाजी गैंग का शूटर घायल, दूसरा गिरफ्तार


थाना उदयपुर पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में टप्पेबाजी गैंग से जुड़े अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, जेवरात और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।

प्रतापगढ़ में दरिंदगी पर न्याय का करारा प्रहार, 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद

प्रतापगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले जघन्य अपराध पर आखिरकार कानून ने सख्त और ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी सत्यम पाल को पॉक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषी पर 1 लाख 40 हजार रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया गया है, जो पूरी तरह से पीड़िता को प्रदान किया जाएगा। यह कड़ा फैसला अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट पारुल वर्मा की अदालत ने सुनाया, जिसने आरोपी को दुष्कर्म और मारपीट का दोषी करार दिया।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना 5 दिसंबर 2024 को हुई थी। पीड़िता अपनी सात साल की मासूम बच्ची के साथ आरोपी सत्यम पाल की दुकान पर रोजमर्रा का सामान लेने गई थी। दुकान के भीतर आरोपी की नीयत बिगड़ गई और उसने मासूम के साथ हैवानियत शुरू कर दी। आरोपी ने बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की, अश्लील हरकतें कीं और दुष्कर्म का प्रयास किया। मासूम की चीख-पुकार और दर्द ने पूरे इलाके को झकझोर दिया।

प्रतापगढ़ जिला जेल में एचआईवी संक्रमण का मामला, सात किन्नर पॉजिटिव


प्रतापगढ़ जिला जेल में एचआईवी संक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। दो दिन पहले जेल भेजे गए 13 किन्नरों में से सात प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सभी के ब्लड सैंपल पुष्टि के लिए लैब भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने तक पॉजिटिव पाए गए किन्नरों को अन्य बंदियों से अलग रखा गया है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे।
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर मोहल्ले से जुड़ा है, जहां रविवार को किन्नर मिस्बा और अंजलि गुट के बीच मारपीट हुई थी। शाम को विवाद बढ़ने पर पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 13 किन्नरों को जेल भेजा था। जेल में दोनों पक्षों के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए उन्हें अलग-अलग बैरकों में रखा गया। इसी दौरान जांच में एक व्यक्ति पुरुष पाया गया। मामले से जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

ब्रेकिंग न्यूज़: फतनपुर में तालाब में डूबने से ढाई वर्षीय मासूम की मौत, गांव में मातम


प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडुआडीह गांव में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय गेंद के पीछे भागा ढाई वर्षीय मासूम तालाब में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मेडुआडीह निवासी कृष्ण कुमार यादव की बेटी चंदा देवी अपने मायके आई हुई थीं। उनका ढाई वर्षीय बेटा शिवा घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान बच्चों की गेंद पास ही स्थित तालाब में चली गई। गेंद निकालने के प्रयास में शिवा तालाब के किनारे फिसल गया और गहरे पानी में चला गया।
साथ खेल रहे बच्चों ने जब शिवा को तालाब में गिरते देखा तो जोर-जोर से शोर मचाया। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल तालाब में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही सुवंसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार बाराही धाम में कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

सड़क हादसे में 13 घायल मचा हड़कंप

प्रतापगढ़ में मंगलवार रात सुखपाल नगर बाईपास पर एक बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चों सहित 10 श्रद्धालु और कुल 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। क्रेन की सहायता से पलटी हुई कार को हटाकर आवाजाही बहाल किया गया।

घायल श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रीवा जिले के खटकर निवासी हैं। 42 वर्षीय अमृतलाल गुप्ता अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए प्रयागराज आए थे। मंगलवार को स्नान के बाद वे मानगढ़ धाम दर्शन करने गए और वहां से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे।

सुखपाल नगर बाईपास के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।

दो बाइक में जोरदार भिड़ंत

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शाम करीब 5:30 बजे हुई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Facebook Comments