26 जनवरी को शहीद धनंजय सिंह की स्मृति में होगी वर्षों पुरानी घुड़दौड़ प्रतियोगिता, फिर से जीवित होगी ऐतिहासिक परंपरा
पट्टी (प्रतापगढ़)।देश की आज़ादी के पर्व 26 जनवरी के अवसर पर पट्टी क्षेत्र में वर्षों पुरानी और प्रसिद्ध घुड़दौड़ प्रतियोगिता एक बार फिर शुरू होने जा रही है।
इस बार यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता बीएसएफ के शहीद उप निरीक्षक धनंजय सिंह की स्मृति में आयोजित की जा रही है, जिससे कार्यक्रम को विशेष गौरव और भावनात्मक महत्व मिल गया है।
शहीद धनंजय सिंह, जो पट्टी तहसील के खुझी कला गांव के निवासी थे,13 अगस्त 2024 को कोलकाता में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
उन्होंने देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।अब उनकी स्मृति को अमर बनाए रखने के उद्देश्य से यह घुड़दौड़ प्रतियोगिता उनके नाम से शुरू की जा रही है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन शहीद धनंजय सिंह के सुपुत्र राज केशर सिंह उर्फ रोशन सिंह द्वारा किया जा रहा है।
रोशन सिंह ने न सिर्फ अपने पिता की शहादत को सम्मान दिया है, बल्कि वर्षों से बाधित चली आ रही इस परंपरा को फिर से जीवंत करने का सराहनीय प्रयास किया है।
यह घुड़दौड़ प्रतियोगिता पट्टी–प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर शीतलागंज स्थित कालूराम इंटर कॉलेज के बगल आयोजित होगी।
आयोजकों के अनुसार, यह प्रतियोगिता वर्षों तक क्षेत्र की पहचान रही है, लेकिन कुछ कारणों से बीच में बंद हो गई थी।
अब एक बार फिर इसके आयोजन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।बताया जा रहा है कि इस ऐतिहासिक घुड़दौड़ को देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक आते हैं, वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अन्य जनपदों से भी उम्दा नस्ल के घोड़े और घुड़सवार पहुंचते हैं। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि ग्रामीण संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक भी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहीद के नाम पर इस प्रतियोगिता का आयोजन देशभक्ति, सम्मान और परंपरा—तीनों का संगम है। 26 जनवरी के दिन यह घुड़दौड़ प्रतियोगिता निश्चित रूप से क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और यादगार साबित होगी।
शहीद के नाम पर परंपरा की वापसी: 26 जनवरी को पट्टी में घुड़दौड़
Facebook Comments






