प्रतापगढ़ | 27 जनवरी 2026। कोतवाली नगर पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.100 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से गांजा बिक्री के 350 रुपये नकद और एक स्कूटी भी बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई। कोतवाली नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान रेलवे अंडरपास के पास से दो युवक स्कूटी पर खड़े मिले। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 1.100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। साथ ही गांजा बिक्री के 350 रुपये नकद भी मिले। मौके से एक होंडा एक्टिवा स्कूटी को जब्त किया गया, जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राकेश रजनीश उर्फ मोनू (27 वर्ष) निवासी देवकली, थाना कोतवाली नगर तथा अभिजीत सिंह उर्फ संजू (24 वर्ष) निवासी भोपियामऊ, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्कूटी में गांजा रखकर इधर-उधर घूमते हुए लोगों को बेचते थे और उससे अपने शौक पूरे करते थे।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राकेश रजनीश उर्फ मोनू का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पूर्व में डकैती, गिरोहबंदी, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान बरामदगी के संबंध में कोतवाली नगर थाने में मुकदमा संख्या 52 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई गई है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।





















