कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश भर में सरकार की ओर से लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन के चलते लोगों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। ग़रीब तबके के लोग कमाई नही होने के चलते भूखे रहने पर भी मजबूर है वहीं राजधानी लखनऊ स्तिथ इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में एडम्स किचन संस्था की ओर से इन दिनों हर रोज़ तक़रीबन एक हज़ार ज़रूरतमन्दों को खाना खिलाए जाने की व्यवस्था की गई है जिसमें बड़ी संख्या में मज़दूर और ज़रूरतमंद पहुँच रहे है।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में एडम्स किचन संस्था की ओर से पिछले कई महीनों पहले ज़रूरतमंद और भूकों को मुफ्त में खाना खिलाने की व्यवस्था शुरू की गई थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश में इन दिनों लॉक डाउन के चलते खाने के सभी होटल और ढाबे भी बन्द चल रहे है वहीं मज़दूर और ग़रीब तबके के लोगों का काम भी बन्द हो गया है जिसके चलते उनके पास कमाने और खाने की समस्या खड़ी हो गई है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में मौजूदा हालात को देखते हुए लखनऊ शहर के सभी ज़रूरतमन्दों और भूख से परेशान तखरीबन 1 हज़ार लोगों को एक वक्त मुफ्त में खाना खिलाने और कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने का ज़िम्मा उठाया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में एडम्स किचन की ओर से जहाँ लॉक डाउन के दौरान सैकड़ो लोगों को मुफ्त में खाना खिलाया जा रहा वहीं कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में आने वाले सभी ज़रूरतमंद लोगों को साबुन से हाथ धुलाकर एक एक मीटर की दूरी पर बैठालकर खाना परोसा जा रहा है वहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है