नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए शासकीय कार्यालयों के सभी सेट्रल एसी एवं एयर
कू लिंग को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए है। साथ ही निजी दफ्तरों एवं संस्थान को भी एेसा करने की सलाह दी जाए ।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने यह पत्र प्रदेश के सभी विभागों के भारसाधक सचिव एवं विभागाध्यक्षों को जारी किया गया है। इस दिशा निर्देश में सभी शासकीय कार्यालय जहां सेंट्रल एयर कंडीशन एवं सेंट्रल एयर कू लिंग का उपयोग किया जा रहा है । उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। वहीं विभाग से संबंधित जो भी निजी कार्यालय और संस्थान है, उन्हें भी यह सलाह दी जाए कि वे अपने संस्थान में सेंट्रल एसी और एयर कू लिंग , एयर कंडीशन का उपयोग न करें।
संक्रमण रोकथाम करने
सामान्य प्रशासन सचिव ने जारी आदेश में कहा कि नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए यह पहल की गई है।
इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट