देश के सबसे बड़ी इस्लामी संस्था दारुल उलूम देवबंद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र
कोरोना वायरस से देश के साथ हर वक़्त खड़ा है दारुल उलूम
साथ ही इस महामारी से जंग में मदरसे की जीटी रोड की बिल्डिंग ‘दारुल क़ुरआन’ को रोगियों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है
दारुल उलूम देवबंद में यूपी या हिंदुस्तान के ही नही पूरी दुनिया के तलबा/ छात्र पढ़ने आते है दारुल उलूम देवबंद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मौजूद है तकरीबन 130 साल पहले कायम हुआ था ये एदारा देश और दुनिया के बड़े बड़े अलिमो ने यही से तालीम हासिल की है ।
मदरसे के मोहतमिम (कुलपति) मौलाना मुफ़्ती अबुल कासिम नोमानी ने पत्र जारी कर किया आग्रह
Facebook Comments