कोरोना से छिड़ी जंग में दस साल की बेटी ने एक साल से साइकिल खरीदने के लिए गुल्लक में इकट्ठा कर रही पैसा दान कर दिया। पीएम मोदी की कोरोना से लड़ाई में मदद की अपील पर शहर कोतवाली में अपना गुल्लक लेकर पिता के साथ पहुँची सुहानी ने गुल्लक सुरक्षित हाथ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। एक रिपोर्ट
कोरोना की लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार मदद कर रहा हैं। मीरजापुर में कक्षा 5 वीं में पढ़ने वाले दस वर्षीय सुहानी गुप्ता ने अपनी साइकिल की तमन्ना को दर किनार कर कोरोना से लड़ाई के लिए मदद किया। शहर कोतवाली में जब सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियो के साथ लॉक डाउन को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी बीच सुहानी अपने पिता के साथ अपना गुल्लक ले कर थाने पहुंच गयी। छोटी सी लड़की को गुल्लक के साथ थाने में देख अधिकारी भी हैरान रह गए।सुहानी ने अधिकारियों को अपना गुल्लक सौंपते हुए इसका पैसा कोरोना रिलिफ फंड में भेजने के लिए दिया। मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट जगतम्बा सिंह ने गुल्लक खोलवाकर पैसे गिनवाए तो उसमें 4 हजार 91 रुपया निकाला। सुहानी के पिता का कहना था कि वह पिछले एक साल से साईकिल खरीदने के लिए एक-एक रूपया गुल्लक में जमा कर रही थी। मगर कोरोना से लड़ाई में पीएम की अपील पर अपना गुल्लक के पैसे कोरोना से लड़ाई के लिए दान कर दिया।वही सिटी मजिस्ट्रेट ने भी लड़की के जज्बे को सलाम किया। जल्द ही पैसा पीएम के कोरोना रिलिफ फंड में जमा कर इसकी रसीद लड़की को सौप दी जाएगी।