रानीगंज। रानीगंज विधानसभा के शाहपुर में शनिवार को दोपहर में लगभग 2 बजे रानीगंज विधानसभा के युवा नेता पूर्व गौरा ब्लॉक प्रमुख पूर्णांशु श्यामू ओझा ने (जे के मेडिकल स्टोर) का शाहपुर में उदघाटन किये


रानीगंज क्षेत्र के शाहपुर में सईद अहमद ने एक जे,के,मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान open किये जिसका उदघाटन गौरा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्यामू ओझा ने किया
इस मौके पर संतोष, मैफुज, जयसिंह, प्रमोद यादव, नईम व , क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments