चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार जनपद के थाना कोहड़ौर से उ0नि0 कौशलपति यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कोहड़ौर के चन्दौका के पास से दो अभियुक्तों 01. सुरेन्द्र कुमार कोरी पुत्र रामप्रसाद कोरी नि0 तिवारीपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी 02. नवाब अली पुत्र इल्ताब हुसैन नि0 ठेगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को मु0अ0सं0 11/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की एक अदद टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एके 8799 के साथ गिरफ्तार किया गया।

Facebook Comments