Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 27 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध एवं 07 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अवैध पाये गये

प्रतापगढ़। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन एवं एसडीएम तनवीर अहमद द्वारा नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी जिसमें 27 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये एवं 07 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अवैध पाये गये। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति (आई0ए0एस0) भी उपस्थित रहे।

नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरान्त 27 वैध अभ्यर्थियों की सूची
1-संगम लाल गुप्ता-भारतीय जनता पार्टी
2-शिव पाल सिंह पटेल-समाजवादी पार्टी
3-प्रथमेश मिश्रा-बहुजन समाज पार्टी
4-ऋषि पटेल-अपना दल (कमेरावादी)
5-महेश कुमार प्रजापति-समझदार पार्टी
6-सुनील-निर्दलीय
7-शिवराम शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी
8-प्रमोद कुमार-बहुजन मुक्ति पार्टी
9-मोहरम अली-निर्दलीय
10-ध्यान सिंह-निर्दलीय
11-शंकर सुमन तिवारी-निर्दलीय
12-विजय सिंह-सनातन संस्कृति रक्षा दल
13-शिव पाल पटेल-निर्दलीय
14-अरूण कुमार पाण्डेय-हिन्दुस्तान समाज पार्टी
15-अजीत प्रताप-निर्दलीय
16-गीता देवी-भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी
17-धनन्जय-निर्दलीय
18-धर्मेन्द्र तिवारी-लोग पार्टी
19-दुर्गेश कुमार-राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी
20-हर्षित सिंह-निर्दलीय
21-अमर सिंह-निर्दलीय
22-श्रवण कुमार त्रिपाठी-निर्दलीय
23-रामसिद्ध यादव-मानवतावादी समाज पार्टी
24-सुनील चन्द्र पाल-राष्ट्र उदय पार्टी
25-संदीप सिंह-नेशनल जन दल
26-रामकुमार यादव- सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इण्डिया (कम्युनिस्ट)
27-जोखू-सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी

नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरान्त 07 अवैध अभ्यर्थियों की सूची
1-पीयूष कुमार शुक्ला- पब्लिक पोलिटिकल पार्टी
2-अजय कुमार विश्वकर्मा-निर्दलीय
3-अनिल कुमार-स्वाधीन स्वराज पार्टी
4-सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा-निर्दलीय
5-फूलचन्द्र सोनी-निर्दलीय
6-हरिकेश बहादुर पाण्डेय-निर्दलीय7-देवी प्रसाद-राष्ट्रीय जनशांति पार्टी

7-देवी प्रसाद-राष्ट्रीय जनशांति पार्टी

Facebook Comments