प्रतापगढ़। पुलिस चौकी के बगल में चोरी, चौकी के बगल हुई घटना से मचा हड़कम्प। खुली पुलिस गश्त की पोल, ताबड़तोड़ कथित एनकाउंटर का नही नजर आ रहा असर। शराब की दुकान से नगदी समेत लाखो की चोरी, पुलिस चौकी से सटी शराब की दुकान पर चोरी कर आराम से फरार हुए चोर। लोहे की जाली व दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए अंदर, चौकस पुलिस को चोरी की नही लगी भनक। दुकान के सामने मिले हाथ व पैर के निशान, सूचना के बाद सीओ सिटी व नगर कोतवाल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे। भंगवा चुंगी इलाके में दो महीने के भीतर हो चुकी आधा दर्जन चोरी, फील्ड यूनिट की टीम भी जांच को पहुंची। नगर कोतवाली के भंगवा चौकी का मामला।
Facebook Comments