मंसूर अली पार्क मे एक बार फिर से पेश की गई सदभाव की मिसाल

धरनारत महिलाओं के साथ साधू सन्तो ने बाबा की मज़ार पर की चादर पोशी

हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच के तत्वाधान में कीडगंज स्थित दादा मियाँ के आसताने पर हाज़री लगा कर देश मे सदभाव भाईचारा और अमन चैन की मांगी गई दू

मंसूर अली पार्क में ५३ वें दिन भी धरना जारी रहा महिलाएँ CAA NRC NPR के खिलाफ मुखर हो कर नारे लगाती रहीं। CAA NRC और NPR के वापस लेने व देश में अमन चैन और सदभाव के लिए दादा मियाँ के ३७३ वें उर्स के मौक़े पर धरनारत महिलाओं के साथ हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने मखमल की चादर को बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में गुलपोशी और अक़ीदत का इज़हार करते हुए कीडगंज स्थित दादा मियाँ की मज़ार पर जा कर चढ़ाया और अमन और आपसी सदभाव की दूआ व प्रार्थना की।चादर पोशी जुलूस की शक्ल में मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला,संतोशानन्द महाराज,आचार्य भार्गव,उपाध्याय जी,लाल बाबा,परवेज़ पाशा,शोएब अन्सारी,मो०शहाब,अकिलुर्रहमान,सै०मो०अस्करी,अतिकुर्रहमान,अफसर महमूद,इफ्तेखार अहमद मंदर आदि की ज़ेरे सरपरसती में मंसूर पार्क से रवाना किया गया।धरने की अगुवाई करने वाली सायरा अहमद,निशू,अब्दुल्ला तेहामी,ज़ीशान रहमानी,फराज़ उसमानी आदि ने चादर को बड़े एहतेराम के साथ दादा मियाँ की मज़ार चढ़ा गया।

Facebook Comments