Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

कानपुर: चुनावी रंजिश में डबल मर्डर, मौके पर तीन थानों की फोर्स पहुंची

कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंटिंग ठेकेदार डीजे संचालक की बाँका चाकू और कुल्हाड़ी से 2 लोगों के नृशंस हत्या.दो गुटों में हुए विवाद के बाद हुई हत्या.. डीआईजी SP समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर मौजूद .एफएसएल की टीम कर रही है मौका मुआयना.

कानपुर में डबल मर्डर से सनसनी

कानपुर-कानपुर में हत्या की बड़ी वारदात-

कानपुर में दो लोगों की निर्मम हत्या-

कानपुर के नवाबगंज इलाके में दो लोगों की चाकू,चापड़ मारकर हत्या, गोली चलने की भी खबर है

हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है

मृतक राजकुमार की पत्नी के मुताबिक एक महीने पहले भी हुआ था विवाद, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नही की कार्रवाई, पुलिस की लापरवाही से आज हुई ये घटना इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया उत्तर प्रदेश में आये दिन लूट हत्या से दहेल जा रहा प्रदेश कोई नही सुरक्षित न बच्चे न महिलाएं न पुरुष युवतियां आखिर पुलिस हाथ पर हाथ रख के क्यों बैठी अपराधियों को क्यों नही पुलिस का खौफ़

Facebook Comments