प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुरुवार 4 फरवरी 2021 की सुबह नैनी में हुई मुठभेढ़ में एसटीएफ के जवानों ने मुख्तार अंसारी गैंग के दो शार्प शूटरों को मार गिराया है। इन दोनों शार्प शूटरों की पहचान वकील पाण्डेय और अमजद उर्फ पिंटू के रुप में की गयी है। इन दोनों शार्प शूटरों से नैनी जेल में बंद ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र ने अपनी जान को खतरा बताया था। विधायक श्री मिश्र ने गृह विभाग को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दिया था। इसके बाद से यूपी एसटीएफ को इन दोनों शार्प शूटरों की तलाश थी।

यूपी एसटीएफ के डीएसपी नवेन्दु सिंह ने मीडिया को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंनक बताया कि प्रयागराज के नैनी में यूपी एसटीएफ और बाइक सवार दो बदमाशों की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी करने पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस घायलों को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश 50,000 रुपये के इनामी थे।

डीएसपी एसटीएफ ने बताया कि मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए काम करने वाले दो सुपारी किलर के बारे में सूचना मिली थी। पता चला था कि मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद भदोही का 50 हजार इनामी बंदमश चाका के एक पूर्व ब्लाक प्रमुख के लिए काम करने लगे हैं। सूचना पर ग एसटीएफ की टीम नैनी सोमेश्वर नाथ मंदिर तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उधर से गुजरे। एसटीएफ को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। घेराबंदी करके एसटीएफ ने भी गोली चलाई, जहां पर दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


बनारस में की थी डिप्टी जेलर की हत्या


एसटीएफ की मानें तो मुठभेड़ में मारे गए बदमाश सुपारी किलर थे। वाराणसी में दिनदहाड़े डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या की थी

Facebook Comments