*प्रेस नोट दिनांक 11.08.2024, जनपद प्रतापगढ़*-
*➡️अभियान के तहत वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी*-
*➡️एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस की अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ एक्शन जारी ।*
*➡️वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाया गया अभियान ।*
*➡️अभियान के तहत वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रतापगढ़ पुलिस दे रही दबिश ।*
*➡️एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन एवं एएसपी (पूर्वी/पश्चिमी) के नेतृत्व में अभियान के तहत कुल 36 वारण्टी गिरफ्तार ।*
*➡️थाना कोतवाली नगर से 01, थाना कोतवाली देहात से 04, थाना कोहंडौर से 06, थाना देल्हूपुर से 01, थाना मान्धाता से 03, थाना पट्टी से 04, थाना आसपुर देवसरा से 06, थाना दिलीपपुर से 03, थाना लालगंज से 01, थाना संग्रामगढ़ से 02, थाना लीलापुर से 01, थाना मानिकपुर से 02, थाना नवाबगंज से 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।*
*प्रतापगढ़ ।*
*👉जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा0 अनिल कुमार द्वारा अभियोगों में वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय के नेतृत्व एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कुल 36 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।*
*वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान के तहत* थानों के प्रभारी निरीक्षकों/ थानाध्यक्षों के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर से 01, थाना कोतवाली देहात से 04, थाना कोहंडौर से 06, थाना देल्हूपुर से 01, थाना मान्धाता से 03, थाना पट्टी से 04, थाना आसपुर देवसरा से 06, थाना दिलीपपुर से 03, थाना लालगंज से 01, थाना संग्रामगढ़ से 02, थाना लीलापुर से 01, थाना मानिकपुर से 02, थाना नवाबगंज से 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है ।
*👉थाना कोतवाली नगर से 01 वारण्टी गिरफ्तार-*
1-मुबारक पुत्र मो0 जमील निवासी ग्राम खुशखुशवापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़, संबंधित मु0नं0- 8545/21 व मु0अ0सं0- 1018/20 धारा 323, 504, 453, 354क भादवि थाना कोतवाली नगर ।
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 04 वारण्टी गिरफ्तार-
01-फरीदउद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी पूरे मुस्तफा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़, संबंधित मु0नं0- 1220/2019 धारा 138 एनआई एक्ट थाना कोतवाली देहात
02-राम अवध पुत्र गहरु निवासी पड़वासी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतागपढ़, संबंधित परिवाद संख्या 2759/2021 धारा 12 घरेलू हिंसा अधिनियम थाना कोतवाली देहात
03-राजेश प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह निवासी ग्राम भदोही थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतागपढ़, संबंधित एसटी नं0- 98/2013 अ0सं0 535/12 धारा 307 भादवि व धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर
04-श्याम बाबू पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम भगेसरा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतागपढ़, संबंधित परिवाद संख्या 4149/22 थाना कोतवाली देहात
*👉थाना कोहंडौर पुलिस द्वारा 06 वारण्टी गिरफ्तार-*
1-काशमीर सिंह यादव,
2-सरनाम यादव,
3-जनरैल सिंह यादव पुत्रगण रामदेव यादव निवासीगण अतरसण्ड थाना कौहंडौर जनपद प्रतापगढ़, संबंधित मु0नं- 5775/20 धारा 138 एनआई एक्ट थाना कोहंडौर ।
4-संजय पुत्र रामकुमार,
5-महावत पुत्र सोमई
6-ओम प्रकाश पुत्र मेवालाल निवासीगण ईशीपुर थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ , संबंधित अपराध संख्या- 208/21 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 427 भादवि थाना कोहंडौर ।
*👉थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-*
1-रोहित उर्फ गोविन्द पुत्र राजेश सरोज नि0ग्राम कलानी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0अ0सं0 282/2018 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 307, 302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना मान्धाता
*👉थाना मान्धाता पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-*
01-अजय कुमार पटेल पुत्र राम औतार पटेल निवासी हरिनारायण पटेल थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ, संबधित अपराध संख्या 354/2016 धारा 138 एनआई एक्ट थाना मान्धाता
02-रामराज पटेल पुत्र जोखई पटेल नि0 रामनगर बैरीशाल का पुरवा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ, संबंधित अ0सं0- 862/2022 धारा 128 सीआरपीसी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
03-अंकित पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी मिश्रपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ, संबंधित अ0 सं0- 231/2019 धारा 354क, 452, 506 भादवि व 3 (2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
*👉थाना पट्टी पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-*
1- मेवालाल पुत्र रामपाल नि0ग्राम नोही थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0अ0सं0 276/2014 धारा 147, 323, 504, 324, 325, 308 भादवि थाना पट्टी ।
2- बृजमोहन पटेल पुत्र स्व0 जंगबहादुर वर्मा निवासी ग्राम बरहूपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ, संबंधित एसटी नं0 579/2016 अ0सं0 150/2016 धारा 302, 34 भादवि थाना पट्टी ।
3-जियालाल चौरसिया पुत्र रामजी चौरसिया निवासी ग्राम कुन्दनपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ, संबंधित परिवाद संख्या 25635/21 धारा 498 ए भादवि थाना पट्टी ।
4-भानू प्रकाश गौतम पुत्र रामबली निवासी ग्राम दशरथपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0नं0 16798/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना पट्टी
*➡️थाना आसपुर देवसरा द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-*
01-मो0 जलील पुत्र मो0 युसूफ नि0ग्राम धौरहरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0नं0 एनसीआर-105/09 धारा 323, 324, 506 भादवि
02- सुरेश पुत्र भगेलू उर्फ भुलई निवासी गोदलपट्टी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0नं0-10889/21 धारा- 380 भादवि
03- सफदर अली पुत्र गफ्फार अली नि0ग्राम करौदहां थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0नं0-15491/21 धारा 504, 506, 427 भादवि
04- जीतलाल पुत्र कुलफत निवासी महडौरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0नं0-8928/21 धारा- 147, 325, 323, 504, 506 भादवि
05-विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र रामकरन पाण्डेय निवासी ग्राम आसपुर देवसरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ संबंधित मु0नं0- 3186/09 धारा 379/411 भादवि
06-राम केवल वर्मा उर्फ अर्पित पुत्र विपत गौतम निवासी ग्राम नचरौल थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, संबंधित मु0नं0- 4191/21 धारा 323, 504, 506, 498ए भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट
*👉थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तार-*
01- रामकुमार पाण्डेय पुत्र गंगा प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम पे्रमधर पट्टी थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
02- महेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र जयशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम पे्रमधर पट्टी थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
03- हीरामणि शुक्ला पुत्र भुनेश्वर नाथ शुक्ला निवासी ग्राम पे्रमधर पट्टी थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
उपरोक्त सभी संबंधित मु0नं0 274/1992 अ0सं0 282/1991 धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506 थाना कन्धई ।
*👉थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-*
01-राजकिशोर मिश्रा पुत्र राजराम मिश्रा नि0ग्राम भिच्छुकराम का पुरवा खण्डवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ, संबंधित अपराध संख्या 24/2023 धारा 308, 323, 325, 504, 506 भादवि थाना लालगंज
*👉थाना संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार-*
1-बबलू उर्फ रमेश पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी ग्राम चौरंग थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, संबंधित मु0अ0सं0 247/20 धारा 354ख, 323, 504, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना संग्रामगढ़ ।
2-अभिषेक कुमार यादव उर्फ भुल्लर यादव पुत्र राम नरेश पटेल निवासी ग्राम सराय सत्ता थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, संबंधित अपराध सं- 3/22 धारा 323, 504, 506, 307, 427, 452, 325 भादवि थाना संग्रामगढ़ ।
*👉थाना लीलापुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार -*
1-राजपति पत्नी रामप्यारे निवासी ग्राम गिरधर सहाय का पुरवातिना थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़, संबंधित एसटीनं0- 169/21 व मु0अ0सं0 605/19 धारा 452, 323, 354क व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*👉थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार-*
01-कुर्सीद आलम पुत्र अमीर अहमद नि0 करमूगंज थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़, संबंधित एसटी नं0- 400/17 अं0सं0- 53/17 धारा 379,411,413 भादवि थाना महेशगंज
02-महादेव पुत्र सुन्दर निवासी पाटीहार थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़, संबंधित केश नं0- 8130/04 अ0सं0- 68/92 धारा 379,506 भादवि थाना मानिकपुर
*👉थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-*
01-सुरेश पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल निवासी दयामऊ थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0नं0- 253/2021 अ0सं0 266/2018 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना नवाबगंज ।
02-विक्रम सरोज पुत्र कुटई सरोज निवासी ग्राम झोकवारा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ, संबंधित मु0नं0- 536/2023 धारा 498ए, 323, 504, 506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना नवाबगंज ।
*SP प्रतापगढ़ डा अनिल कुमार का बड़ा एक्शन अभियान जनपद में 36 वारंटी गिरफ्तार*
Facebook Comments