थाना पट्टी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पट्टी के उ0नि0 अजीत सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, परिवाद सं0 230/17 धारा 399, 402, 307 भादवि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र जगदेव राम नि0ग्राम हाल पता पूरेबसन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ, स्थायी पता-बनकट लोधी थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर को मुखबिर खास की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण-
राजेश कुमार पुत्र जगदेव राम नि0ग्राम हाल पता पूरेबसन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ, स्थायी पता-बनकट लोधी थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 अजीत सिंह मय हमराह हे0कां0 मनोज कुमार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
थाना पट्टी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पट्टी के उ0नि0 अजीत सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, अ0सं0 124/97 धारा 2/ 3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वारण्टी अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामसमुझ नि0ग्राम ठनेपुर गोपापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ को मुखबिर खास की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण-
राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामसमुझ नि0ग्राम ठनेपुर गोपापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 अजीत सिंह मय हमराह कां0 सोनू यादव थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
थाना लीलापुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 01 नफर अभियुक्त दिग्विजय सिंह को किया गिरफ्तार।
➡️शासन के निर्देश पर सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कड़ी नजर
➡️सोशल मीडिया पर भ्रामक/अफवाह व आपत्तिजनक पोस्ट पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा संज्ञान में लेकर की जा रही है त्वरित कार्यवाही
➡️सोशल मीडिया पर अभियुक्त द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था जिस पर एसपी डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही हेतु दिये गये थे सख्त निर्देश
➡️अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लीलापुर पुलिस द्वारा आपत्तिजनक वायरल वीडियो की जांच की जा रही थी
➡️सोशल मीडिया पर जनपदीय मीडिया सेल द्वारा की जा रही है निरंतर मानिटरिंग
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्तों वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लीलापुर पुलिस द्वारा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त दिग्विजय सिंह पुत्र कौशल कुमार सिंह निवासी ग्राम कटैया थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को आज दिनांक 10.08.2024 को थानाक्षेत्र लीलापुर के बोझवा मदरसे के पास गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अदद झंडा, 01 अदद डंडा व 01 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 331/2024 धारा 197(1)सी, 299, 353(2) बी0एन0एस0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
दिग्विजय सिंह पुत्र कौशल कुमार सिंह निवासी ग्राम कटैया थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 36 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 पवन कुमार थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
कां0 राजकिशोर यादव थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
कां0 अनिल यादव थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
बयान- जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरंतर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही जारी है। शासन के मनसा के अनुरूप सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों, अफवाहों एवं सांप्रदायिक/आपत्तिजनक पोस्ट पर जनपद सोशल मीडिया सेल द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, ऐसे अपराध को कारित करने वाले सोशल मीडिया में एक्टिव अपराधियों को जनपदीय पुलिस द्वारा चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। आप सभी से अपील है कि सोशल मीडिया में भ्रामक/ भड़काऊ खबर प्रसारित न करें।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,
धमकी देकर दुष्कर्म करने के अभियोग में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️ 01 अभियुक्त को दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
➡️ थाना आसपुर देवसरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जलपा नहर पुलिया के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 29.07.2024 को वादी की नाबालिग लड़की को आरोपी द्वारा जबरन धमकी देकर दुष्कर्म करनेे, वीडियो वायरल करने व जेवर चोरी करने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार अन्तर्गत धारा 65(1), 305, 115(2), 351(2) बीएनएस व धारा 3/ 4(2) पाक्सो एक्ट व 67बी आईटी एक्ट बनाम 01 अभियुक्त नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री आनन्द कुमार राय के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा उ0नि0 श्री संतोष सिंह के नेतृत्व उ0नि0 सुनील कुमार राय मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, अन्तर्गत धारा 65(1), 305, 115(2), 351(2) बीएनएस व धारा 3/ 4(2) पाक्सो एक्ट व 67बी आईटी एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त शाहरुख उर्फ दानिश पुत्र यार मोहम्मद खान नि0 बजेठी थाना बाबूगंज जनपद सुल्तानपुर को दिनांक 10.08.2024 को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के जलपा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- शाहरुख उर्फ दानिश पुत्र यार मोहम्मद खान नि0 बजेठी थाना बाबूगंज जनपद सुल्तानपुर।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 श्री सुनील कुमार राय मय हमराह का0 गौतम मौर्या, का0 मोनू थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ ।
पढ़ाई के नाम पर वसूली फीस, फिर कॉलेज को बना दिया रिसार्ट
➡️शिकायत पर जांच के बाद कॉलेज प्रबंधक हुआ गिरफ्तार
➡️छात्रों ने सत्र 2021-22 में डी-फार्मा कोर्स में लिया था प्रवेश
➡️मेडिकल व अन्य डिप्लोमा के कोर्स कराने का दे रहे थे झांसा
➡️कालेज प्रबंधक ने कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र छात्रों को सौंपे
➡️मोटी फीस वसूलने के बाद कॉलेज दो महीने बाद किया बंद
➡️पुलिस ने जांच की तो धरातल पर नहीं मिला कोई कॉलेज
➡️गेट वे फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज के नाम हो रही थी वसूली
➡️फीस देने वाले छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से जताया था विरोध
➡️थाना संग्रामगढ़ में हुए मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
➡️प्रबंधक समेत आठ अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा
➡️सीओ लालगंज कर रहे हैं डीफार्मा कॉलेज के पूरे मामले की जांच
प्रतापगढ़। फेल छात्रों को पास कराने, कम पैसे में विभिन्न कोर्स और डिप्लोमा कराने का झांसा देकर गेटवे नाम से कॉलेज खोला। कॉलेज का प्रचार प्रसार करके बड़ी संख्या में छात्रों से फीस वसूली और पैसा लेकर दो माह में कॉलेज को बंद करके वहां पर मनगढ़ रिसार्ट बना दिया। जिन छात्रों ने एडमिशन लिया उनको कूटरचित कागजों पर डिग्री थमा दी। पता चलने पर जब छात्रों ने हंगामा किया तो कॉलेज प्रबंधक ने छात्रों के साथ मारपीट और गालीगलौज करते हुए धमकाया। पीड़ित छात्रों ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना संग्रामगढ़ पुलिस से की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मामला दर्ज करके जांच के आदेश कर दिये। मामले की जांच सीओ लालगंज ने करके कॉलेज प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और उन्हें बनाने की सामग्री बरामद हुई है।
👉ऐसे खुला मामला-
घटनाक्रम के मुताबिक मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ सरोज निवासी पूरे कुन्दन फतेहसाहपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ जो गेटवे कॉलेज आफ फार्मेसी एवं मेडिकल कॉलेज (पता कार्यालय–मीरापुर लौकेयापुर मनगढ़ जनपद प्रतापगढ़) का छात्र था। मुकेश द्वारा सत्र 2021-22 में डी-फार्मा कोर्स किया गया था। मुकेश ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के प्रबन्धक आशीष यादव पुत्र शत्रुघन यादव निवासी ग्राम मीरपुर लौकेयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ द्वारा यूजीसी मान्यता प्राप्त पीसीआई लिंक ग्रीन कार्ड व 45 हजार वार्षिक छात्रवृत्ति की जिम्मेदारी के साथ छात्र का दाखिला लिया गया था।
राजस्थान यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री थमाई
छात्र का आरोप है कि डी-फार्मा कोर्स का सत्र पूरा होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रबन्धक द्वारा सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुनझुन राजस्थान से संबंधित कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र छात्र मुकेश कुमार को दिये गये। जानकारी होने पर मुकेश द्वारा कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ दिनांक 23.06.2024 को कॉलेज के प्रबन्धक आशीष यादव से मिलने कार्यालय पर गया। जहाँ पर कॉलेज के स्टॉफ/बाउन्सर व प्रबन्धक द्वारा छात्रों को भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां देने, मारपीट करने व धमकी देते हुए 50 हजार रूपये की मांग की गई।
👉थाना संग्रामगढ़ में दर्ज हुआ मुकदमा
घटना के संबंध में छात्र मुकेश द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 07.08.2024 को थाना संग्रामगढ़ में मु0अ0सं0 183/24 धारा 147,323, 504, 506, 419, 420, 467, 468, 471, 386 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)v, 3(2)va एससी/एसटी एक्ट बनाम आशीष यादव उपरोक्त, कामिनी मौर्या पुत्री अज्ञात, काजल, प्राइवेट 8 बाउंसर अज्ञात, 10-12 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर द्वारा की गई।
👉जांच के बाद हुई गिरफ्तारी
मामले की जांच क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर ने किया जिसके बाद छल व धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से जाली दस्तावेज तैयार कर डी फार्मा व अन्य कई तरह के कोर्स कराने के नाम पर छात्रों से धन उगाही करने वाले अभियुक्त आशीष कुमार यादव पुत्र शत्रुधन यादव निवासी ग्राम मीरापुर, लोकैयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चार एन्ड्राइड फोन व अपराध में प्रयुक्त दस्तावेज बरामद किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
👉ऐसे रचा गया ठगी का चक्रव्यूह
अभियुक्त आशीष कुमार यादव से पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त आशीष यादव परास्नातक व कम्प्यूटर में दक्ष है, उसने अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों के नाम किसान उत्थान सेवा समिति नाम से सोसाइटी रजिस्टर कराकर शान्तिपुरम चौराहा फाफामऊ प्रयागराज में आफिस खोलकर प्रचार प्रसार कर फेल छात्रों के पास कराने, कम पैसे में विभिन्न प्रकार के कोर्स जैसे डिप्लोमा इन्फार्मेसी, बीएसी नर्सिंग, एनएम, जीएनएम, आईटीआई, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, आप्टोमेट्री, फीजियोथेरेपी, डीएमएलटी, योगा डिप्लोमा, पालीटेक्निक, ट्रिपलसी इत्यादि कोर्स, गेटवे कॉलेज, गेटवे एजुकेशन सोसाइटी, गेटवे फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, गेटवे आईटीआई इत्यादि संस्थानो के नाम से संचालित कर छात्रों से विभिन्न माध्यमों से पैसे लेकर नियमों के विपरीत छल व कूटरचना करके फर्जी व जाली प्रमाणपत्र प्राप्त करवा कर लाभ कमाता था।
👉जांच में जमीन पर मिला ही नहीं कॉलेज
जांच में सामने आया कि गेटवे एजुकेशन सोसाइटी, गेटवे आईटीआई व गेटवे कॉलेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ नाम का कोई भी संस्थान वर्तमान में धरातल पर मौजूद नही है। अभियुक्त आशीष यादव उपरोक्त द्वारा अपने घर के बगल ग्राम मीरापुर लोकैयापुर में गन्दा नाला के पास गेटवे कॉलेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ के नाम पर बिल्डिंग तैयार की गयी थी। जिसमें वर्ष 2021 में शुरूआती एक दो माह छात्रों का क्लास चलाया गया था। छात्रों से फीस प्राप्त करने के बाद कॉलेज को बन्द कर दिया गया। वर्तमान समय में कालेज को मनगढ़ धाम रिसार्ट में तब्दील कर क्लास रूम को होटल के कमरों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। जाँच व विवेचना के क्रम में छात्रों से यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे लेने वाले किसान उत्थान सेवा समिति व अभियुक्त आशीष यादव से संबंधित अन्य खातों में मौजूद लगभग 9,60,000/- (नौ लाख साठ हजार) रूपये को फ्रिज कर दिया है। अभियुक्त द्वारा वर्ष 2019-2020 सत्र के लिए सर्व प्रथम सुधान्शू दास पुत्र रामदास नाम के छात्र से डीफार्मा कोर्स के लिए कुल 1,40,000/- रूपये प्राप्त किये गये थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- आशीष कुमार यादव पुत्र शत्रुधन यादव निवासी ग्राम मीरापुर, लोकैयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान– दिनांक व समय- ग्राम मीरापुर लोकैयापुर थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़, दिनांक- 09.08.2024
बरामदगी का विवरण- अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में निम्न वस्तुए उसके कथित गेटवे कालेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ व सीटी आफिस शान्तिपुरम फाफामऊ प्रयागराज से बरामद किया गया है।
- लैपटाप ।
- चार अदद मोबाइल फोन एन्ड्राइड ।
- छात्रों के फर्जी आई कार्ड ।
- गेटवे इस्टीट्यूट आफ एजुकेशन सोसाइटी व सिंघानिया यूनिवर्सिटी की मोहर ।
- किसीन उत्थान सेवा समिति की चेकबुक व क्यूआर कोड ।
- गेटवे ग्रुप आफ इन्टीट्यूशन के डायरेक्टर आशीष यादव के नाम से विजिटिंग कार्ड ।
- गेटवे फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज की उपयोग में लायी गयी कुल 09 बुकलेट फी रिसिप्ट ।
- सिंघानिया यूनिवर्सिटी की वर्ष 2021-2022 व 2022-2023 सत्र की कूट रचित डिप्लोमा फार्मेसी की मार्कशीट ।
- कूटरचित परीक्षा हाल टिकट ।
- एडमीशन फीस पैमेन्ट स्लिप ।
- गेटवे कालेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ का बैनर व पोस्टर ।
- गेटवे आई टी आई मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ का पोस्टर ।
आपराधिक इतिहास- आशीष कुमार यादव पुत्र शत्रुधन यादव निवासी ग्राम मीरापुर, लोकैयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़
01- मु0अ0सं0 183/24 धारा 147, 323, 504, 506, 419, 420, 467, 468, 471, 386 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)v, 3(2)va एससी/एसटी एक्ट थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़
02- मु0अ0सं0 168/2023 धारा 147, 323, 504, 506, 419, 420, 467, 468, 471, 386 थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, उपनिरीक्षक श्री सुशील राय थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, उपनिरीक्षक श्री अमित सिंह थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, का0 केवल थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, का0 अभिमन्यु थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ शामिल रहे।
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
🔹जल निकासी के विवाद में मारपीट/ गाली गलौच व हत्या के प्रयास के अभियोग में 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
🔹घटना में प्रयुक्त 01 अदद गहदाला(लोहा) बरामद
🔹 थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम नें थाना क्षेत्रान्तर्गत कालका इंटर कॉलेज मोहनगंज के पास से 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
दिनांक 10.08.2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जलालपुर में जल निकासी के विवाद में वादी व उसके परिजन के साथ आरोपीगणों द्वारा एकराय होकर जान लेने के नियत से मारपीट करने आदि आरोपों में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 276/24 धारा 115(2), 109, 351(3), 131 बी0एन0एस0 बनाम 02नामजद अभियुक्त व अभियुक्ता के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली देहात विनीत उपाध्याय के नेतृत्व में उ0नि0 राजनारायण नायक मय हमराह म0उ0नि0 ऋचा पाल,हे0का0 फकरूद्दीन खां,का0 जन्मेनय, का0 राजेश खरवार,म0का0 रूबी, चालक का0 विशाल द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मु0अ0सं0 276/24 धारा 115(2), 109, 351(3), 131 बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता 01- ब्रह्मदेव मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभवननाथ मिश्रा निवासी ग्राम जलालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़, 01- आशा देवी पत्नी ब्रह्मदेव मिश्रा निवासी ग्राम जलालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत कालका इंटर कॉलेज मोहनगंज के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण –
01- ब्रह्मदेव मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभवननाथ मिश्रा निवासी ग्राम जलालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़। 01- आशा देवी पत्नी ब्रह्मदेव मिश्रा निवासी ग्राम जलालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
उ0नि0 राजनारायण नायक* मय हमराह म0उ0नि0 ऋचा पाल,हे0का0 फकरूद्दीन खां,का0 जन्मेनय, का0 राजेश खरवार,म0का0 रूबी, चालक का0 विशाल थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होने पर प्रतापगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
➡️आरोपियों द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत खूंटाघाट पर एक युवक के साथ की गई थी मारपीट
➡️एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात में 06 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत
➡️कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेंस नीति के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस का कड़ा एक्शन ।
👉सोशल मीडिया में एक युवक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल होने पर प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच की जा रही थी ।
दिनांक 26.07.2024 को दोपहर में 01 युवक को आरोपियों द्वारा फोन कर थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत सई नदी पुल ग्राम पूरे मुस्तफा पर बुलाकर उसके साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा बेल्ट व डण्डा से मारपीट करने के संबंध में आज दिनांक 10.08.2024 को पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त होने पर थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 278/24 धारा 191(2), 115(2), 351(2), 351(3) बी0एन0एस बनाम 06 नामजद अभियुक्तों के अभियोग पंजीकृत किया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण एवं निष्पक्ष रूप से विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली देहात को निर्देशित किया गया है ।
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रतापगढ़
दवा व्यापारी का बेटा हुआ लापता मचा हड़कंप
रानीगंज थाना क्षेत्र के पुरेगोलिया के रहने वाले बबलू का बेटा औसाफ 20 वर्ष शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे से हुआ लापता
प्रतापगढ़ शहर में बबलू दवा के थोक व्यापारी है पिता के साथ बेटा भी वही पर रहता है
शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया
परिजन उसकी खोजबीन शुरू किए लेकिन उसका कहीं पता नही चल रहा
परिजन उसकी खोजबीन कर रहे है लेकिन पता नहीं चल रहा परिजनों को किसी अनहोनी का डर सता रहा है।
अगर किसी को भी कही दिखे तो नीचे दिए गए नम्बर पर सूचना देने को कृपा करे
+91 94549 32286
+91 94555 76551
प्रतापगढ़ ब्रेकिंग
न्यूज़
स्थगन आदेश के बाद भी हो रहा कब्जा पीड़ित लगा रहा थाना के चक्कर
पीड़ित कोर्ट के आदेश को लेकर थाना पर गया लेकिन नही हुई सुनवाई
पीड़ित ने बताया की उसके परिवार के अन्य लोग जमीन को कब्जा कर रहे है
विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है जिससे किसी दिन बड़ी घटना हो सकती
कोर्ट के स्थगन आदेश को लेकर पीड़ित पुलिस को तहरीर दे एक इंसाफ की गुहार लगा रहा है
पीड़ित साहिल पुत्र अबू बकर के अनुसार पुलिस उसकी सुनवाई नही कर रही और पड़ोसी जमीन कब्जा कर रहे है।
पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के सवैया का
रानीगंज ब्रेकिंग
प्रतापगढ़
पति पत्नी को पडोसियो ने धारदार हथियार से मार कर किया मरणासन्न
घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से ट्रामा सेन्टर भेजा
जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया
नियाज़ व अहमद अली के बीच जमीनी विवाद चल रहा है
घायल नियाज़ पक्ष के अनुसार शनिवार सुबह अहमद पक्ष के आधा दर्जन से भी ज्यादा हाथ में लाठी डंडे कुल्हाड़ी लेकर नियाज़ को मारने पीटने लगे
बचाने आई उनकी पत्नी को भी मारपीट के घायल कर दिया
स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को ट्रामा सेन्टर भेजा और पुलिस को सूचना दी
नियाज़ 64 वर्ष निवासी सराय रताऊ थाना रानीगंज को आई गंभीर चोट
उनकी पत्नी हाजरा बानो 60 पत्नी नियाज़ भी हुई घायल मेडिकल कॉलेज रेफर
पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय रतऊ का
केकिसान भाई धान की फसल में लगने वाले कीट रोग के बचाव हेतु उनका प्रबन्धन/उपचार करेंसान भाई धान की फसल में लगने वाले कीट रोग के बचाव हेतु उनका प्रबन्धन/उपचार करें
कप्रतापगढ़। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि जनपद में धान की रोपाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, किसान धान की फसल में लगने वाले कीट रोग के बचाव हेतु उनका प्रबन्धन/उपचार अवश्यक करें। उन्होने बताया है कि खैरा रोग के सम्बन्ध में बताया है कि यह जिंक की कमी से होने वाला रोग है जिसमें पत्तियां कत्थई रंग की हो जाती है जिससे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया रूक जाती है इस रोग के उपचार हेतु प्रति हेक्टेयर 25 किग्रा0 जिंक सल्फेट 2.5 किग्रा0 बुझा चुना के साथ मिलाकर 800 लीटर पानी में घोल बनाकर फलैट नोजल से छिड़काव करना चाहिये। दीमक रोग के सम्बन्ध में बताया है कि दीमक के श्रमिक कीट हानिकारक होते है ये जड़ एवं तने को खाकर सुखा देते है। प्रकोपित सूखे पौधों को आसानी से उखाड़ा जा सकता है एवं उखाड़ने पर गंदले सफेद पंखहीन दीमक दिखाई पड़ते है, इसके उपचार हेतु सिंचाई के पानी के साथ क्लोरोपाइरीफास 20 प्रति0 ई0सी0 3-4 ली0 प्रति0 हेक्टे0 की दर से प्रयोग करना चाहिये। पत्ती लपेटक कीट के सम्बन्ध में बताया है कि कीट की सूड़ियां पत्तियों के दोनो किनारों को जोड़कर नालीनुमा रचना बनाती है तथा उसी के अन्दर रहकर हरे पदार्थ को खुरच कर खाती है जिससे पत्तियों पर सफेद पारदर्शक धारिया बन जाती है, इसके उपचार हेतु संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिये तथा खेत में उपस्थित मकड़ियों को संरक्षित रखना चाहिये। दो ताजी पत्ती प्रति हिल नालीनुमा संरचना दिखाई देने पर क्यूनालफास 25 प्रति0 ई0सी0 को 1.25 ली0 प्रति हेक्टे0 की दर से छिड़काव करें। तना बेधक रोग के सम्बन्ध में बताया गया है कि इस कीट की सूड़ियां तने में छेदकर तने के मध्य में पोषक तत्वों को चूसती है जिससे पौधों की वानस्पतिक अवस्था में मृत गोभ बनता है, इसके प्रबन्धन/उपचार हेतु इस कीट के अण्डे के झुण्ड या सूड़ी दिखाई पड़ने पर डायमेथोएट 30 प्रति0 ई0सी0 1 ली0 प्रति हेक्टे0 या 1.5 ली0 नीम आयल प्रति हेक्टे0 की दर से 800 लीटर पानी में डालकर छिड़काव करना चाहिये। जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारितरतापगढ़। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि जनपद में धान की रोपाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, किसान धान की फसल में लगने वाले कीट रोग के बचाव हेतु उनका प्रबन्धन/उपचार अवश्यक करें। उन्होने बताया है कि खैरा रोग के सम्बन्ध में बताया है कि यह जिंक की कमी से होने वाला रोग है जिसमें पत्तियां कत्थई रंग की हो जाती है जिससे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया रूक जाती है इस रोग के उपचार हेतु प्रति हेक्टेयर 25 किग्रा0 जिंक सल्फेट 2.5 किग्रा0 बुझा चुना के साथ मिलाकर 800 लीटर पानी में घोल बनाकर फलैट नोजल से छिड़काव करना चाहिये। दीमक रोग के सम्बन्ध में बताया है कि दीमक के श्रमिक कीट हानिकारक होते है ये जड़ एवं तने को खाकर सुखा देते है। प्रकोपित सूखे पौधों को आसानी से उखाड़ा जा सकता है एवं उखाड़ने पर गंदले सफेद पंखहीन दीमक दिखाई पड़ते है, इसके उपचार हेतु सिंचाई के पानी के साथ क्लोरोपाइरीफास 20 प्रति0 ई0सी0 3-4 ली0 प्रति0 हेक्टे0 की दर से प्रयोग करना चाहिये। पत्ती लपेटक कीट के सम्बन्ध में बताया है कि कीट की सूड़ियां पत्तियों के दोनो किनारों को जोड़कर नालीनुमा रचना बनाती है तथा उसी के अन्दर रहकर हरे पदार्थ को खुरच कर खाती है जिससे पत्तियों पर सफेद पारदर्शक धारिया बन जाती है, इसके उपचार हेतु संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिये तथा खेत में उपस्थित मकड़ियों को संरक्षित रखना चाहिये। दो ताजी पत्ती प्रति हिल नालीनुमा संरचना दिखाई देने पर क्यूनालफास 25 प्रति0 ई0सी0 को 1.25 ली0 प्रति हेक्टे0 की दर से छिड़काव करें। तना बेधक रोग के सम्बन्ध में बताया गया है कि इस कीट की सूड़ियां तने में छेदकर तने के मध्य में पोषक तत्वों को चूसती है जिससे पौधों की वानस्पतिक अवस्था में मृत गोभ बनता है, इसके प्रबन्धन/उपचार हेतु इस कीट के अण्डे के झुण्ड या सूड़ी दिखाई पड़ने पर डायमेथोएट 30 प्रति0 ई0सी0 1 ली0 प्रति हेक्टे0 या 1.5 ली0 नीम आयल प्रति हेक्टे0 की दर से 800 लीटर पानी में डालकर छिड़काव करना चाहिये। जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
सभी खबरे सोसल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा