डी एवं बी फार्मा डिग्री देने के नाम पर विद्यार्थियों से करोड़ों की ठगी
ठगी गिरोह सरगना प्रमुख गिरफ्तार,बाकी की तलाश जारी
पढ़ाई के नाम पर वसूली फीस, फिर कॉलेज को बना दिया रिसार्ट
शिकायत पर जांच के बाद कॉलेज प्रबंधक हुआ गिरफ्तार
छात्रों ने सत्र 2021-22 में डी-फार्मा कोर्स में लिया था प्रवेश
मेडिकल व अन्य डिप्लोमा के कोर्स कराने का दे रहे थे झांसा
कालेज प्रबंधक ने कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र छात्रों को सौंपे
मोटी फीस वसूलने के बाद कॉलेज दो महीने बाद किया बंद
पुलिस ने जांच की तो धरातल पर नहीं मिला कोई कॉलेज
गेट वे फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज के नाम हो रही थी वसूली
फीस देने वाले छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से जताया था विरोध
थाना संग्रामगढ़ में हुए मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
प्रबंधक समेत आठ अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा
सीओ लालगंज कर रहे हैं डीफार्मा कॉलेज के पूरे मामले की जांच
प्रतापगढ़। फेल छात्रों को पास कराने, कम पैसे में विभिन्न कोर्स और डिप्लोमा कराने का झांसा देकर गेटवे नाम से कॉलेज खोला। कॉलेज का प्रचार प्रसार करके बड़ी संख्या में छात्रों से फीस वसूली और पैसा लेकर दो माह में कॉलेज को बंद करके वहां पर मनगढ़ रिसार्ट बना दिया। जिन छात्रों ने एडमिशन लिया उनको कूटरचित कागजों पर डिग्री थमा दी। पता चलने पर जब छात्रों ने हंगामा किया तो कॉलेज प्रबंधक ने छात्रों के साथ मारपीट और गालीगलौज करते हुए धमकाया। पीड़ित छात्रों ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना संग्रामगढ़ पुलिस से की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मामला दर्ज करके जांच के आदेश कर दिये। मामले की जांच सीओ लालगंज ने करके कॉलेज प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और उन्हें बनाने की सामग्री बरामद हुई है।
खुला मामला-घटनाक्रम के मुताबिक मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ सरोज निवासी पूरे कुन्दन फतेहसाहपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ जो गेटवे कॉलेज आफ फार्मेसी एवं मेडिकल कॉलेज (पता कार्यालय–मीरापुर लौकेयापुर मनगढ़ जनपद प्रतापगढ़) का छात्र था। मुकेश द्वारा सत्र 2021-22 में डी-फार्मा कोर्स किया गया था। मुकेश ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के प्रबन्धक आशीष यादव पुत्र शत्रुघन यादव निवासी ग्राम मीरपुर लौकेयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ द्वारा यूजीसी मान्यता प्राप्त पीसीआई लिंक ग्रीन कार्ड व 45 हजार वार्षिक छात्रवृत्ति की जिम्मेदारी के साथ छात्र का दाखिला लिया गया था।
राजस्थान यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री थमाई
छात्र का आरोप है कि डी-फार्मा कोर्स का सत्र पूरा होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रबन्धक द्वारा सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुनझुन राजस्थान से संबंधित कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र छात्र मुकेश कुमार को दिये गये। जानकारी होने पर मुकेश द्वारा कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ दिनांक 23.06.2024 को कॉलेज के प्रबन्धक आशीष यादव से मिलने कार्यालय पर गया। जहाँ पर कॉलेज के स्टॉफ/बाउन्सर व प्रबन्धक द्वारा छात्रों को भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां देने, मारपीट करने व धमकी देते हुए 50 हजार रूपये की मांग की गई।
थाना संग्रामगढ़ में दर्ज हुआ मुकदमा घटना के संबंध में छात्र मुकेश द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 07.08.2024 को थाना संग्रामगढ़ में मु0अ0सं0 183/24 धारा 147,323, 504, 506, 419, 420, 467, 468, 471, 386 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)v, 3(2)va एससी/एसटी एक्ट बनाम आशीष यादव उपरोक्त, कामिनी मौर्या पुत्री अज्ञात, काजल, प्राइवेट 8 बाउंसर अज्ञात, 10-12 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर द्वारा की गई।
जांच के बाद हुई गिरफ्तारी मामले की जांच क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर ने किया जिसके बाद छल व धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से जाली दस्तावेज तैयार कर डी फार्मा व अन्य कई तरह के कोर्स कराने के नाम पर छात्रों से धन उगाही करने वाले अभियुक्त आशीष कुमार यादव पुत्र शत्रुधन यादव निवासी ग्राम मीरापुर, लोकैयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चार एन्ड्राइड फोन व अपराध में प्रयुक्त दस्तावेज बरामद किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
ऐसे रचा गया ठगी का चक्रव्यूह। अभियुक्त आशीष कुमार यादव से पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त आशीष यादव परास्नातक व कम्प्यूटर में दक्ष है, उसने अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों के नाम किसान उत्थान सेवा समिति नाम से सोसाइटी रजिस्टर कराकर शान्तिपुरम चौराहा फाफामऊ प्रयागराज में आफिस खोलकर प्रचार प्रसार कर फेल छात्रों के पास कराने, कम पैसे में विभिन्न प्रकार के कोर्स जैसे डिप्लोमा इन्फार्मेसी, बीएसी नर्सिंग, एनएम, जीएनएम, आईटीआई, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, आप्टोमेट्री, फीजियोथेरेपी, डीएमएलटी, योगा डिप्लोमा, पालीटेक्निक, ट्रिपलसी इत्यादि कोर्स, गेटवे कॉलेज, गेटवे एजुकेशन सोसाइटी, गेटवे फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, गेटवे आईटीआई इत्यादि संस्थानो के नाम से संचालित कर छात्रों से विभिन्न माध्यमों से पैसे लेकर नियमों के विपरीत छल व कूटरचना करके फर्जी व जाली प्रमाणपत्र प्राप्त करवा कर लाभ कमाता था।
जांच में जमीन पर मिला ही नहीं कॉलेज जांच में सामने आया कि गेटवे एजुकेशन सोसाइटी, गेटवे आईटीआई व गेटवे कॉलेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ नाम का कोई भी संस्थान वर्तमान में धरातल पर मौजूद नही है। अभियुक्त आशीष यादव उपरोक्त द्वारा अपने घर के बगल ग्राम मीरापुर लोकैयापुर में गन्दा नाला के पास गेटवे कॉलेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ के नाम पर बिल्डिंग तैयार की गयी थी। जिसमें वर्ष 2021 में शुरूआती एक दो माह छात्रों का क्लास चलाया गया था। छात्रों से फीस प्राप्त करने के बाद कॉलेज को बन्द कर दिया गया। वर्तमान समय में कालेज को मनगढ़ धाम रिसार्ट में तब्दील कर क्लास रूम को होटल के कमरों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। जाँच व विवेचना के क्रम में छात्रों से यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे लेने वाले किसान उत्थान सेवा समिति व अभियुक्त आशीष यादव से संबंधित अन्य खातों में मौजूद लगभग 9,60,000/- (नौ लाख साठ हजार) रूपये को फ्रिज कर दिया है। अभियुक्त द्वारा वर्ष 2019-2020 सत्र के लिए सर्व प्रथम सुधान्शू दास पुत्र रामदास नाम के छात्र से डीफार्मा कोर्स के लिए कुल 1,40,000/- रूपये प्राप्त किये गये थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- आशीष कुमार यादव पुत्र शत्रुधन यादव निवासी ग्राम मीरापुर, लोकैयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान– दिनांक व समय- ग्राम मीरापुर लोकैयापुर थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़, दिनांक- 09.08.2024
बरामदगी का विवरण- अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में निम्न वस्तुए उसके कथित गेटवे कालेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ व सीटी आफिस शान्तिपुरम फाफामऊ प्रयागराज से बरामद किया गया है।
- लैपटाप ।
- चार अदद मोबाइल फोन एन्ड्राइड ।
- छात्रों के फर्जी आई कार्ड ।
- गेटवे इस्टीट्यूट आफ एजुकेशन सोसाइटी व सिंघानिया यूनिवर्सिटी की मोहर ।
- किसीन उत्थान सेवा समिति की चेकबुक व क्यूआर कोड ।
- गेटवे ग्रुप आफ इन्टीट्यूशन के डायरेक्टर आशीष यादव के नाम से विजिटिंग कार्ड ।
- गेटवे फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज की उपयोग में लायी गयी कुल 09 बुकलेट फी रिसिप्ट ।
- सिंघानिया यूनिवर्सिटी की वर्ष 2021-2022 व 2022-2023 सत्र की कूट रचित डिप्लोमा फार्मेसी की मार्कशीट ।
- कूटरचित परीक्षा हाल टिकट ।
- एडमीशन फीस पैमेन्ट स्लिप ।
- गेटवे कालेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ का बैनर व पोस्टर ।
- गेटवे आई टी आई मीरापुर लोकैयापुर कुण्डा प्रतापगढ़ का पोस्टर ।
आपराधिक इतिहास- आशीष कुमार यादव पुत्र शत्रुधन यादव निवासी ग्राम मीरापुर, लोकैयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़
01- मु0अ0सं0 183/24 धारा 147, 323, 504, 506, 419, 420, 467, 468, 471, 386 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)v, 3(2)va एससी/एसटी एक्ट थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़
02- मु0अ0सं0 168/2023 धारा 147, 323, 504, 506, 419, 420, 467, 468, 471, 386 थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, उपनिरीक्षक श्री सुशील राय थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, उपनिरीक्षक श्री अमित सिंह थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, का0 केवल थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़, का0 अभिमन्यु थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ शामिल रहे।