घर की से सुबह निकला अधेड़ पंजाब मेल से कटा दर्दनाक मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
4tv न्यूज़/ रूबरू इंडिया न्यूज़
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला एक अधेड़ मगंलवार को सुबह घर से रिश्तेदारी जाने की बात कह कर निकला लेकिन जब वह काफी देर बाद नही लौटा तो उसके मोबाइल पर उसकी बेटी काल के रही थी फोन उठाने वाले ने बताया की आप के पापा की ट्रेन से कट कर मौत हो गई मौत की खबर सुन कर घर में कोहराम मच गया
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय सेत राय दुर्गागंज निवासी राम सुन्दर सरोज (55) पुत्र राम नाथ सरोज मगंलवार को सुबह 11 बजे घर से निकले थे रानीगंज क्षेत्र के चिरकुट्टी के पास उनकी रिश्तेदार के यहां थे वहां से वह घूमते हुए चिरकुट्टी रेलवे फाटक के पास गए समय शाम 4:20 बजे 13006 पंजाब मेल के चपेट में आने से चीथड़े उड़ गए जिससे उसकी मौके आप मौत हो गई खेत में काम कर रहे कुछ लोग आए तो जेब में रखी मोबाइल फोन की रिंग बज रही थी
किसी के द्वारा उसकी मोबाइल की कॉल रिसीव किया उसकी बड़ी बेटी की कॉल थी रिसीव किया तो घटना की पूरी जानकारी दी जिससे मृतक की पहचान हो सकी और मौके पर परिजन भी आ गए
मृतक के दो बेटे दो बेटी है दो बेटी और एक बेटी की शादी कर चुका है छोटे बेटी की शादी कुछ ही दिनों में करने वाला था