पढ़ाई करने गई छात्रा स्कूल से प्रेमी के साथ हुई फरार

रूबरू इंडिया न्यूज़ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती स्कूल गई पढ़ने देर शाम तक नही लौटी तो परिजन युवती को तलाश करने स्कूल गए तो खोजबीन के बाद छात्रा की सहेली के बताया की वह अपने प्रेमी के साथ दिल्ली शहर चली गई है पिता ने लालगंज थाना में प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया


लालगंज क्षेत्र की रहने वाली एक युवती क्षेत्र के ही एक इंटर कॉलेज की छात्रा है 16 अगस्त को वह घर से प्रतिदिन की तरह ड्रेस में कॉलेज के लिए गई लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नही आई तो परिजन परेशान हो गए उसको खोजने के लिए उसके स्कूल गए लेकिन वह वहां नही मिली खोजबीन के बाद उसकी एक सहेली ने बताया की वह अपने एक प्रेमी के साथ यहां से चली गई जो पड़ोस गांव के भवराम बोझी का रहने वाला रितेश है जिससे वह काफी समय से प्रेमी करती थी दोनो एक दूसरे से बहुत दिनों से प्यार करते है वह उसी लड़के के साथ दिल्ली चली गई है। युवती के परिजन जानकारी होने पर आरोपी के घर गए तो जानकारी हुई को आरोपी भी दिल्ली चला गया है।जिसके बाद परिजन लालगंज थाना गए जहां पर रितेश के हुलाफ तहरीर दी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ युवती का अपहरण करने का मुकमदा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

Facebook Comments