आगरा। मुहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार अब और भी महंगा होने वाला है। आगरा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जाने वाले देसी पर्यटकों को 400 रुपये का टिकट खरीदना पड़ेगा। अभी ये टिकट 200 रुपये का है। भारतीय पर्यटकों को एंट्री-फी 80 रुपये देनी होगी, जो अभी 50 रुपये है। आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा फेयर बढ़ाने के बाद भारतीय टूरिस्ट्स को ताज घूमने के लिए कुल 480 रुपये देने होंगे।
इसका असर सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों पर भी पड़ेगा उनकी टिकट की दरों में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से मुहर लगने के बाद ताज दीदार के लिए विदेशियों को 1600 रुपये खर्च करने होंगे।
1 अप्रैल से बढ़ी हुई दरें लागू हो सकती है।
Facebook Comments