राजस्थान के जालोर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां स्कूल से लौट रहे पांच बच्चों को एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में पांचों बच्चों की मौत हो गई जबकि कई घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है
यह सड़क हादसा जालोर के रानीवाड़ा में दातावाड़ा गांव के करीब हुआ करड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री ने भी अफसोस जाहिर किया है
उधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी एक ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जालौर में सड़क दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है