मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा….
लखनऊ। योगी सरकार की कार्रवाई सूबे के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक बार फिर शुरू हो चुकी है। मुख्तार की संपत्तियों पर योगी का हथौड़ा चलने का क्रम लगातार जारी है। इसके चलते शनिवार सुबह ही हजरतगंज में रानी सल्तनत नाम के मॉल को ध्वस्त किया जाने की कार्रवाई शुरू की गई है।
2005 में हुआ था ध्वस्तीकरण का आदेश
अवैध काम्प्लेक्स मुख्तार अंसारी का ही है, लेकिन उनकी करीबी रानी सल्तनत बेगम के नाम पर है निर्माण 2004 के आसपास का है। ध्वस्तीकरण का आदेश 2005 में लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सचिव विजय यादव ने दिया था।
Facebook Comments