विदाई के समय दुल्हन इतना रोई कि हार्ट अटैक से हो गई मौत

भुवनेश्वर। जिस घर से उसकी डोली उठने जा रही थी, उसी घर से अब उसकी अर्थी उठेगी। दर्दनाक घटना ओडिशा के सोनपुर की है जहां विदाई के वक्त एक दुल्हन की मौत हो गई।

अचानक खुशियों के घर मे मातम आप को बता दें कि एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप अपने आंख की आँसू नही रोक पाएंगे मामला एक शादी के घर का है जहाँ खुशी खुशी शादी हुई सारी रस्मे अदा की गई जब दुल्हन की डोली उठने लगो तो कि दुल्हन फूट-फूटकर रो रही थी कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है कुछ महीने पहले ही गुप्तेश्वरी के पिता मोरारी साहू की मौत हुई थी जिसके बाद से वह सदमे में थी।

Facebook Comments