लखनऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी वापस लाने के लिए बांदा पुलिस आधी रात रोपड़ जेल पहुंचेगी. बाहुबली अंसारी को पुलिस रोपड़ से उत्तर प्रदेश वापस ले जाएगी. इस टीम में पुलिस के सौ जवान शामिल बताए जा रहे हैं. वहीं टीम का नेतृत्व एडीजी प्रेम प्रकाश कर रहे हैं .
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को बारह दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपना है. इस बीच रोपड़ पुलिस की तरफ से सुरक्षा के इंतज़ामों को सख़्त करना शुरू कर दिया गया रोपड़ जेल के बाहर सड़क पर बैरीकेडिंग शुरू कर दी गई है. बैरीकेटिंग जेल के दोनों दरवाजों से करीब सौ सौ मीटर की दूरी पर की गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध रहे. जेल से करीब सौ मीटर दूर जाते रास्ते पर बैरीकेडिंग पुलिस की तरफ से लगा दिए गए हैं और हर आती जाती गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.
Facebook Comments