ब्रेकिंग रानीगंज रानीगंज थाना अंतर्गत ग्राम चकसारा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना रानीगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि प्रथम पक्ष के कियाम अहमद पुत्र वसीर अहमद नि0 चकसारा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ आदि व दूसरे पक्ष के जफरुल्ला पुत्र नवाबअली निवासी चकसारा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ आदि के बीच चुनावी रंजीश के कारण विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट फायरिंग हो गयी। इस मारपीट फायरिंग में प्रथम पक्ष में कियाम अहमद घायल है व दूसरे पक्ष के जफरुल्ला 40 वर्ष आरिफ अली उम्र 33 को लाठी-डण्डों से गंभीर चोटें आयीं हैं। पुलिस द्वारा तीनों घायलों को इलाज हेतु सीएचसी रानीगंज लाया गया, सभी का इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी रानीगंज स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।दो लोगो की हालत गंभीर है।उनको इलाहाबाद रिफर कर दिया गया है।





