नौशाद अहमद की रिपोर्ट

सुबह टेम्पो की टक्कर से साले की मौके पर मौत, जीजा घायल जिला अस्पताल रेफर

कंधई थाना क्षेत्र के पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर बनी तेरहमील स्थित स्टेट बैंक शाखा के सामने बाइक सवार जीजा-साले को आज सुबह टेंपो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पीछे बैठे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर दीवानगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है। मृतक अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा गांव का निवासी बताया जा रहा है। अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा गांव निवासी मनीष कुमार मिश्र पुत्र राजमणि मिश्र 22 वर्ष अपने जीजा आशीष के साथ अपनी रिश्तेदारी आज सुबह बाइक से यह लोग पट्टी कस्बे के लिए निकले थे। पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर बनी तेरहमील बाजार में सामने से आ रही अनियंत्रित टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठे मनीष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो वह लोग मौके पर पहुंचे और शव के साथ लिपटकर रोने बिलखने लगे। सूचना पर दीवानगंज चौकी इंचार्ज सूर्यप्रताप साही भी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया दिया वही घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया।।

Facebook Comments