Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

प्रतापगढ़ मे हुई मौलाना फ़ारूक़ साहब की निर्मम हत्या, पीड़ित परिवार का दुःख साझा करने का सिलसिला जारी, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल

पूरा मामला: प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर के रहने वाले मौलाना फारुख (60) को उनके ही गांव के रहने वाले चंद्रमणि तिवारी ने धारदार हथियार से क़त्ल कर दिया गया था । जैसे ही मौलाना फारुख के क़त्ल की बात क्षेत्र में फैली धीरे धीरे घटना स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने लगी और भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई।

हत्यारों की गिरफ्तारी और उनके घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग उठने लगी मामला बढ़ता देख मौके पर डीएम एसपी पहुंच कर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया

सूत्रों की माने तो हत्यारा चंद्रमणि तिवारी का मौलाना से हत्या करने से पहले बहुत ही मधुर संबंध थे जमीन भी अपने इस्तेमाल में लेता था जब भी जरूरत होती मौलाना उसके हर जरूरत पपर खड़े रहते थे चाहे वह आर्थिक मदद हो चाहे और भी किसी तरह की हो यह बाते गिरफ्तारी के बाद भी यह बाते आरोपी बताया था।

आज पीड़ित परिवार का दुख साझा करने पहुंचे विधायक जीतलाल पटेल विश्वनाथगंज अपना दल और बीजेपी के गठबंधन के विधायक हैं। पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की और उच्च अधिकारियों से बात की। और  कहा जो भी गुनेहगार हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

उच्च अधिकारियों ने विधायक को कहा की आप सब भरोसा रखे  जो हत्या में शामिल लोग हैं उसको सख्त से सख्त सज़ा दिलाई जाएगी । विधायक जीत लाल पटेल ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करके ये ज़ाहिर कर दिया है कि गलत किसी के साथ होने नहीं देंगे

Facebook Comments