नौशाद अहमद की रिपोर्ट

भ्रष्टाचारी कर्मचारी को बचाने के लिए आरटीआई का जवाब नहीं दे रहे हैं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी- शम्स तबरेज

प्रतापगढ़- आरटीआई एक्टिविस्ट शम्स तबरेज ने डीएमओ प्रतापगढ़ श्री सच्चिदानंद तिवारी से संबंधित एक सनससीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से अल्संख्यक विभाग में भ्रष्टाचार इस क़दर बढ़ा है कि आरटीआई का जवाब देने में जनसूचना अधिकारी लगातार हीलाहवाली कर रहे हैं। शम्स तबरेज बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात एक कर्मचारी से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए 21-03-2020 को एक आरटीआई के माध्यम से धारा 6(1) के अधीन जानकारी मांगी थी जिसका जवाब ना मिलने पर 02-11-2020 को प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील दायर की जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। तब मजबूर हो कर मैं मा. राज्य सूचना आयोग लखनऊ का दरवाज़ा खटखटाया। तब मा.आयोग द्वारा नोटिस जारी कर 24-03-2021 को डीएमओ प्रतापगढ़ को व्यक्तिगत रूप से हाज़िर होने का आदेश जारी हुआ। उस आदेश का उल्लंघन करते हुए डीएमओ प्रतापगढ़ सच्चिदानन्द तिवारी कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय हैं।

आगे शम्स तबरेज ने कहा कि जो जानकारी मैं मांग रहा हूं उस जानकारी को ना देने के पीछे डीएमओ प्रतापगढ़ द्वारा उस भ्रष्टाचारी कर्मचारी को बचाने की बू आ रही है इस सम्बन्ध में मैं मा. मुख्यमंत्री जी से अपील करता हूं कि ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें वरना उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी कीमत पर खत्म नहीं हो सकता।

Facebook Comments