यूपी में 24 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, गांवों में बढ़ता संक्रमण बना मुसीबत

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है । इन सबके बावजूद सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती।

यूपी में लॉकडाउन 24 मई तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। बता दें कि अभी जारी लॉकडाउन 17 मई सुबह सात बजे तक प्रभावी है।

दरअसल, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है पर गांवों में फैल रहा संक्रमण सरकार के लिए चिंता का सबब बन गया है इसलिए सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती है। हालांकि, लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है पर सूत्रों के अनुसार, सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

Facebook Comments