सरे बाजार मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा

दूसरा साथी तमंचा लहराते हुआ फरार

प्रतापगढ़। मोबाइल लूटकर भाग रहा बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा। लोगों ने जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।

बीती रात 8 बजे सड़क पर कंधई के कंजास गांव के युवक अजय से पल्सर सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर मोबाइल व नगदी लूट लिया।
गुहार लगाने पर जुटे ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर घेराबंदी किया।
कंधई के नउवाबर गांव के पास ग्रामीणों ने बदमाशों को रोका तो पल्सर बाइक अनियंत्रित हो गई और बदमाश गिर पड़े।

एक बदमाश तमंचा लहराते हुए पैदल भाग निकला। जबकि दूसरा बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा।

सूचना पर पहुँची कंधई पुलिस उसे थाने ले गई। पकड़ा गया बदमाश ग्राम सरौली थाना कोहड़ौर का बताया जा रहा है।

जबकि मौके से तमंचा लहराते हुए भागने वाला दूसरा बदमाश बहरूपुर गांव का बताया जा रहा है।

पुलिस स्थानीय छुटभैया नेताओं के दबाव में मामला रफा-दफा करने में जुटी है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। गांव वालों के मुताबिक पुलिस की ढिलाई और ऐसी सुस्त कार्यप्रणाली से लूट और छिनैती की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Facebook Comments