छत्तीसगढ़ में 11 साल के राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा देशभर में हो रही है. 104 घंटे के रेक्स्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को बचाने वाले दर्जनों हीरो सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में हम ऐसे हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बोरवेल में फंसे राहुल को सबसे पहले देखा और बोरवेल से खींचकर बाहर निकाला. ये हीरो रायपुर के अजरूल हक हैं. जिन्होंने खुद की जान की परवाह नहीं की और जान जोखिम डालकर बोरवेल में सिर नीचे कर बोरवेल में उतर गये.
बोरवेल में राहुल को बचाने वाला हीरो
दरअसल राहुल 62 फीट की गहराई में फंसा था और रेस्क्यू टीम ने सुरंग से राहुल से 3 फीट उपर तक सुरंग बनाया. इसके बाद राहुल तक पहुंचने के लिए 3 फीट और नीचे उतरना था बोरवेल में तब पतले अजरूल को बोरवेल में सिर के बल उतारा गये थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के टीम का सम्मान किया तब अजरूल की कहानी सामने आई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजरूल को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया और राज्योत्सव में फिर से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजरूल की साहस की जमकर तारीफ की और अजरुल से पूरी रेस्क्यू को लेकर बातचीत की है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अजरूल ने राहुल की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है.
रायपुर के हैं अजरूल हक
रेस्क्यू ऑपरेशन के पांचवे दिन राहुल को निकालने में प्रशासन का पूरा अमला लगा हुआ था. 104 घंटे के इस रेस्क्यू अभियान को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने में अजरूल हक की महत्वपूर्ण भूमिका थी. अजरूल रायपुर स्मार्ट सिटी में सीवरेज सिस्टम में कार्यरत हैं. जब रेस्क्यू टीम ने खुदाई पूरी कर टर्नल बना कर राहुल के करीब पहुंच उस समय राहुल को बाहर निकालने का निर्णय लिया गया और यह जिम्मा अजरूल हक को दिया गया.