बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.21 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.15 प्रतिशत है। संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.27 प्रतिशत कम है। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशथ से 6.27 प्रतिशत कम है।

upresults.nic.in चेक कर सकते अपना रिजल्ट


इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 38825 परीक्षकों द्वारा संपन्न किया गया।



परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.33
इंटरमीडिएट परीक्षा के संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.33 है। इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 2237578 परीक्षार्थियों में से 1207451 बालक तथा 1030127 बालिकाएं शामिल हुए। कुल उत्तीर्ण 1909249 परीक्षार्थियों में 980543 बालक और 928706 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं।


कक्षा 12वीं में दूसरे स्थान पर रही प्रयागराज की अंशिका यादव को कुल 95 फीसदी अंक मिले हैं।
वही प्रथम स्थान पर दिव्यांशी को मिले 95.40 फीसदी अंक


UP Board Result 2022 में कक्षा 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी को 95.40 फीसदी अंक मिले हैं। दिव्यांशी ने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं। 95 फीसदी अंकों के साथ योगेश प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं। प्रयागराज की जिया मिश्रा तीसरे स्थान पर हैं।


यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.33 फीसदी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.33 फीसदी रहा। फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है, जबकि प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे नंबर पर है।



सफाई कर्मचारी की बेटी बनी शाहजहांपुर की टॉपर
शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 95.33 प्रतिशत नंबर लाकर शाहजहांपुर टॉप करने वाली कनक यादव के पिता कुशलपाल सिंह यादव सफाई कर्मचारी हैं।

आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

उसकी सफलता पर मां मोनी देवी और दादी फूलमती खुशी से फूली नहीं समा रही हैं।



प्रिंस पटेल
टापर प्रिंस पटेल इंटर कॉलेज मुरलीपुर का छात्र हैं। यह पूरा विद्यालय आवासीय है और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का है। प्रिंस फतेहपुर का रहने वाला है लेकिन पढ़ाई कानपुर की घाटमपुर तहसील के इस स्कूल में कर रहा है।


10वीं की परीक्षा में 27 विद्यार्थी टॉप 10 में स्थान बनाने में सफल रहे

प्रथम स्थान कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने हासिल किया।

दूसरे स्थान पर संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रहीं।

तीसरे स्थान पर अनिकेत शर्मा रहे।

चौथे स्थान पर पलक अवस्थी और आस्था सिंह रहीं।

पांचवे स्थान पर एकता वर्मा, अथर्व श्रीवास्तव, नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी रहें।

छठा स्थान शीतल वर्मा ने प्राप्त किया।

सातवें स्थान पर इषिता वर्मा, कशिश यादव और हर्षिता शर्मा रहीं।

आठवें स्थान पर अजय प्रताप सिंह, राज यादव, ओमशी सिंह, अंजलि चौहान और आशुतोष कुमार रहे।

नवें स्थान पर शिवा, अनुप्रिया जैन और रोशनी निषाद रहीं।

10 वें स्थान पर अभय पटेल, हर्षिता सिंह, आस्था तिवारी, निष्ठा यादव ओर अंशू यादव रहींपिकअप चालक की बेटी किरन कुशवाहा बनी टॉपर

Facebook Comments