प्रतापगढ… बोरी में शव मिलने मिलने की सूचना पर मचा हड़कंप!
खोलने पर बोरी से निकला कुत्ते का शव!!
कधंई थाना क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम रोड़ पूरे पांडे (दीवानगंज) गांव के पास सोमवार की सुबह 5 बजे सड़क के किनारे बोरी में शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची दीवानगंज पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से बोरी खुलवाया तो उसमें बुलडाग कुत्ते का शव मिला घंटों तक बाबा बेलखरनाथ रोड पर अफरा तफरी का माहौल रहा। घटना की जानकारी आग की तरह फैली देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ थी मौके पर मौजूद दीवानगंज चौकी इंचार्ज एके सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे बोरी में शव मिलने की सूचना मिलने पर जांच की गई बोरी में कुत्ते का शव मिला है।स्थिति सामान्य है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है
Facebook Comments