फर्जी दस्तावेज बना कर धोखे से करवाया बैनामा कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज़
रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972
प्रतापगढ़। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मौली गांव निवासी एजाज अहमद पुत्र अजीज अहमद ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।और आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र के बरई गांव के ही कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों को बनवा के उसकी जमीन की डील करा ली। और फर्जी दस्तावेज बना के उसका बैनामा भी करा दिया जब पीड़ित को अपनी जमीन बिकने की जानकारी हुई तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। मामले की पूरी जानकारी करने के बाद पीड़ित ने गांव के ही बेखौफ भूमाफियाओ के खिलाफ़ पुलिस को नामजद तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने भूमाफियाओं के दबाओ में कोई भी कार्रवाई नहीं की।
जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने मुकदामा दर्ज करने का आदेश दे दिया
इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बरई गांव निवासी असलम, अकरम, आजम, इमरान सिद्दीकी, मो. रिजवान, नौव्वाद आलम के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। और जॉच शुरू कर दी है।