दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना आसपुर देवसरा )
प्रतापगढ़। जनपद की आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र की एक लड़की की शादी पड़ोस के जनपद में हुई थी शादी के बाद दहेज ना देने की वजह से प्रताड़ित कर रहे थे दहेज के लोभी होने एक दिन उसकी हत्या कर दी इसके बाद आसपुर देवसरा थाना में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढकवा बाजार के पास जौनपुर जाने वाली हाईवे से प्रवेश कुमार पुत्र स्वर्गीय पाखंडी लाल निवासी बोदीपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर मेडिकल उपचार कराने के बाद जेल भेज दिया
- प्रवेश कुमार पुत्र स्व0 श्री पाखण्डीलाल नि0 बोधीपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर
Facebook Comments