प्रतापगढ़ । अंतू थाना क्षेत्र के डंड़वा (गड़वारा) गांव में बुधवार सुबह खेत की सिंचाई करने गए पिता पुत्र की बाड़े में बिजली का करंट दौड़ने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी जिसके बाद हडकंप मच गया मौके पर सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
प्रतापगढ़ जनपद के अंतु थाना क्षेत्र के डंड़वा (गढ़वारा) गांव के निवासी रामनारायण (60) अपने पुत्र शिवाकान्त (22) के साथ गांव में स्थित गेहूं के खेत की सिंचाई करने गये थे। जानवरो से फसल को बचाने के लिए खेत के चारो तरफ सुरक्षा के लिए तार की बाड़ लगा रखा था जिसमे बिजली का करंट दौड़ गया खेत की सिंचाई करते समय करंट चपेट में आ गए जिससे पिता पुत्र दोनो गंभीररूप से झुलस गए
उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है
पिता पुत्र की मौत की ख़बर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल