मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल बरामद- (थाना फतनपुर)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ के थाना फतनपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र फतनपुर के कैलीडीह मोड़ के पास से दो व्यक्तियों 1. कृष्ण कुमार सरोज उर्फ गामा 2. विजयकान्त यादव उर्फ नेता को चोरी की 01 अदद हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल (गलत नम्बर अंकित है) के साथ गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर उनके घरों से चोरी की 03 अदद और मोटर साइकिलें बरामद की गईं।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का मोटर साइकिल चोरी करने का एक गिरोह है, हम दोनों व हमारे अन्य दो साथी मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटर साइकिल चोरी कर लेते हैं फिर उनका नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेंचकर पैसे को आपस में बांट लेते हैं व उसी से अपना जीवनयापन करते हैं। हम लोगों के द्वारा और भी मोटर साइकिलें चौरी की गई हैं जो हमारे साथियों के पास हैं।
नोट- प्रकाश में आए अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 312/2022 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- कृष्ण कुमार सरोज उर्फ गामा पुत्र जंगबहादुर सरोज निवासी पूरे गोसाई घूरीपुर थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।
- विजयकान्त यादव उर्फ नेता पुत्र लालता प्रसाद यादव निवासी स्वरूपपुर नौडेरा थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी- चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल ।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री अमित सिंह, उ0नि0 श्री रतनेश कुमार मय हमराह थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।