महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए फिर 30 मार्च से 08 अप्रैल तक लाॅकडाउन लगाया जा रहा है।

औरगांबाद शहर मे 30 मार्च से 08 अप्रैल तक फुल लाॅकडाउन रहेगा यह कदम औरगांबाद के जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते हुए केस के कारण उठाया उठाया।

औरगांबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से होली के अगले दिन से लाॅकडाउन लगाया जा रहा है, जिसमें सारी चीजें बन्द होंगी, शहर में सभी प्रकार के आवाजाही कार,ऑटो ,मोटर साईकल,बन्द रहेंगी, और सभी प्रकार की दूकानें 24 घटें 8 मार्च तक बंद रहेगी, सिर्फ सब्ज़ी, किराना, दूध-डेरी, मेडिकल स्टोर की दुकानें सूबह 6 बजे से 11 बजे तक खूली रहेंगीं

Facebook Comments