पुलिस मुठभेड में हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर, 06 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 खोखा कारतूस .32 बोर तथा 02 देसी बम के साथ गिरफ्तार (थाना रानीगंज)
दिनांक 12/13.04.2023 की रात्रि में थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत टुन-टुन ढाबा पर मोटर साइकिल सवार 02 आरोपीगण द्वारा ढाबा संचालक पर गोली मारने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 92/23 धारा 307,504,506,286 भादवि बनाम 02 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त अभियोग के विवेचनात्मक कार्यवाही को दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज दिनांक 14.04.2023 को थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह हे0का0 राधेश्याम राय, का0 राकेश सरोज, का0 विनय कुमार पटेल द्वारा उपर्युक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी /विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम खरहर महुआ के बाग के पास मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों को रोका गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर एक राउण्ड फायर किया गया जो उ0नि0 रोहित कुमार के कान के बगल से होते हुए निकल गयी, जिसपर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों से फायर न करने की बात कहते हुए घेरकर 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा 02 देसी बम व गिरफ्तारी के दौरान जमीन पर पड़ा हुआ 01 खोखा कारतूस को कब्जा पुलिस में लिया गया ।
पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि दिनांक 12/13.04.2023 की रात को हम दोनो लोग खाना खा पीकर टुनटुन ढाबे से रोड से जा रहे थे कि एकाएक मोटर साइकिल रोककर दहशत फैलाने व जान से मारने की नियत से हम दोनो लोगो नें टुनटुन ढाबे पर दो राउंड फायर कर दिया था, जिसमे एक व्यक्ति को गोली लग गयी थी। हम दोनो लोग मोटर साइकिल स्टार्ट कर भाग गये थे तथा दिनांक 19.03.23 को भी राजापुर खरहर निवासी 01 व्यक्ति के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए हम दोनो लोग मोटर साइकिल से भाग गये थे, जिस संबंध में थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 79/23 धारा 307 भादवि पंजीकृत है । हम दोनो लोग के घर पर जब पुलिस दबिश देने लगी तो आज हम दोनो लोग बाहर भागने का प्लान बनाकर जा रहे थे कि रास्त मे आप लोग मिल गये, श्रेयांश ने आप लोगो के ऊपर भी जान से मारने की नियत से फायर कर दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1- श्रेयांश त्रिपाठी उर्फ हर्ष पुत्र सूर्यनारायण त्रिपाठी उर्फ लालचन्द्र त्रिपाठी निवासी ग्राम रामगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
2- शशि मिश्रा पुत्र रमेश कुमार मिश्रा निवासी चौखड़ा(नौबस्ता) थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी – 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 01 खोखा कारतूस 32 बोर तथा 02 देसी बम ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1- मु0अ0सं0 93/23 धारा 307 भादवि बनाम 02 अभियुक्त उपरोक्त ।
2- मु0अ0सं0 94/23 धारा 4/5 विस्फोटक अधि0 बनाम श्रेयांश त्रिपाठी उपरोक्त ।
3- मु0अ0सं0 95/23 धारा 3/25 बनाम श्रेयांश त्रिपाठी उपरोक्त ।
4- मु0अ0सं0 96/23 धारा 3/25 बनाम शशि मिश्रा उपरोक्त ।
पुलिस टीम – उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह हे0का0 राधेश्याम राय, का0 राकेश सरोज, का0 विनय कुमार पटेल थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।