Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072


थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़

➡पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ का डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन
➡प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡थाना रानीगंज पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के पचरास सरकारी खाद समिति दुकान के पास से चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को चोरी की साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
➡अभियुक्त के पास से चोरी के 01 साइकिल व निशानदेही पर चोरी की और 05 साइकिल बरामद।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09-01-2025 को आरोपी द्वारा थाना रानीगंज के कस्बा रानीगंज में किराना की दुकान से 01 साइकिल चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 21/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रानीगंज श्री आदित्य सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक फिरोज खां मय हमराह उपनिरीक्षक श्रीराज नाथ यादव, कां0 राजू गौड द्वारा दौरान चेकिंग, वांछित वारंटी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत 01 अभियुक्त मनीष सरोज पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार निवासी ग्राम सण्डीला थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को मय चोरी के साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 05 साइकिल और बरामद की गई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई।

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैनें और भी साइकिलें चुरायीं हैं। जिसे मैनें सरकारी खाद की दुकान के पास स्थित खण्डर में छुपाकर रखा है। अभियुक्त को साथ लेकर बताये गये स्थान से घास फूस से छिपायीं हुयी 05 साइकिलें बरामद की गईं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मनीष सरोज पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार निवासी ग्राम सण्डीला थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण- चोरी की 06 अदद साइकिल।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1.उप निरीक्षक फिरोज खां मय हमराह 2. उपनिरीक्षक श्रीराज नाथ यादव 3. कां0 राजू गौड़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़


थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़

➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,

➡️अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️थाना दिलीपपुर पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र के बशीरपुर पुल के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 01.10.2024 को वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना दिलीपपुर में अन्तर्गत धारा -137(2), 87, 64, 127(2), 115(2), 352, 351(2), 61(2) बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट का अभियोग बनाम 02 नामजद अभियुक्त पंजीकृत है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दिलीपपुर श्री शत्रुघ्न वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय हमराह हे0का0 सुभाष विश्वकर्मा द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित वारण्टी, विवेचना के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना दिलीपपुर में पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा – 137(2), 87, 64, 127(2), 115(2), 352, 351(2), 61(2) बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त शिवम पटेल पुत्र धर्मेन्द्र पटेल निवासी ग्राम कर्माजीतपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ को दिनांक 20.01.2025 को थानाक्षेत्र दिलीपपुर के बशीरपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01-शिवम पटेल पुत्र धर्मेन्द्र पटेल निवासी ग्राम कर्माजीतपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय हमराह हे0का0 सुभाष विश्वकर्मा थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

➡️थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास, गाली-गलौज, मारपीट करने के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

➡️थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत धरौली नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 07.01.2025 को थाना आसपुर देवसर क्षेत्रान्तर्गत नि0ग्रा0 दलापुर वादी की बहन व परिजनों निवासी धरौली पर आरोपी द्वारा सरिया व डण्डे से मारपीट कर घायल करने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0 09/25 धारा 115 (2) /351(3)/352/333/117(2)/110/61(2) बीएनएस बनाम 03 नामजद व 01 अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह सुर्यवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 अजय कुमार अंचल मय हमराह म0उ0नि0 दिव्या सिंह, हे0का0 पवन नायक, हे0का0 विवेक भारती द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/25 धारा 115 (2) /351(3)/352/333/117(2)/109/61(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त ओम प्रकाश यादव पुत्र मुंशी लाल नि0 धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के धरौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. अभियुक्त ओम प्रकाश यादव पुत्र मुंशी लाल नि0 धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 अजय कुमार अंचल मय हमराह म0उ0नि0 दिव्या सिंह, हे0का0 पवन नायक, हे0का0 विवेक भारती थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़
दिनांक-20.01.2025

👉 महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु चतुर्थ चरण में दिनांक 15-01-2025 से 20-01-2025 तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान-

➡ ऑपरेशन संगम, ऑपरेशन सील, ऑपरेशन सत्यापन एवं ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग

➡️ ऑपरेशन संगम के तहत जनपद प्रतापगढ़ के स्नान घाटों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में की गई चेकिंग
➡️ ऑपरेशन संगम के तहत 07 टीमों द्वारा 227 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जिसमें 104 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई

➡️ ऑपरेशन सील के तहत जनपद प्रतापगढ़ के प्रवेश/निकास के समस्त मार्गों पर चेकिंग की गई
➡️ ऑपरेशन सील के तहत 25 टीमों द्वारा 1171 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जिसमें 20 व्यक्तियों पर अन्य आवश्यक कार्यवाही कर 551 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई

➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत जनपद प्रतापगढ़ में मोहल्ला, कालोनी, कस्बो, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले किरायेदारों, परिवारों, व्यक्तियों तथा ठेकेदारों, मजदूरों, स्वीपरों का किया जा रहा सत्यापन
➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत 21 टीम द्वारा कुल 741 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 374 संदिग्धों को मिली चेतावनी व 26 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत की जा रही चेकिंग
➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत 59 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 1210 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जिसमें 34 व्यक्तियों पर अन्य आवश्यक कर 666 व्यक्तियों मिली चेतावनी

➡️एसपी के निर्देशन में चेकिंग के दौरान विभिन्न अभियोगों से संबंधित 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । जीरो टॉयलेंस नीति के तहत श्रद्धालूओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जा रही प्रभावी कार्यवाही

प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज श्री भानु भास्कर एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) के नेतृत्व में दिनांक 19.01.2025 को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा भ्रमणशील रह कर,

ऑपरेशन संगम के तहत 07 टीमों द्वारा 227 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जिसमें 104 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।

ऑपरेशन सील के तहत 25 टीमों द्वारा 1171 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जिसमें 20 व्यक्तियों पर अन्य आवश्यक कार्यवाही कर 551 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।

ऑपरेशन सत्यापन के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद व मेला में आवासित व्यक्तियों का सत्यापन, जनपद व मेला के सीमावर्ती क्षेत्र के व्यक्तियों का सत्यापन 21 टीम द्वारा कुल 741 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 374 संदिग्धों को मिली चेतावनी व 26 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन ।

ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत चेकिंग की जा रही है । गठित 59 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 1210 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जिसमें 34 व्यक्तियों पर अन्य आवश्यक कर 666 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।

देखभाल क्षेत्र/ सत्यापन/ संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग के दौरान,
1- थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार ।
2- थाना हथिगवां पुलिस द्वारा 02 गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से 01 छोटा हाथी चार पहिया वाहन, 02 मोटर साइकिल व 04 देसी बम, कुल 03 राशि गौवंश बरामद किया गया ।
3- एसटीएफ यूनिट लखनऊ टीम द्वारा थाना हथिगवां पुलिस के सहयोग से 50 हजार रूपये का इनामिया गैगेस्टर एक्ट थाना हथिगवां में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
4- थाना पट्टी पुलिस द्वारा अपहरण व दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
5- थाना पट्टी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।
6- थाना अंतू पुलिस द्वारा कुल 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।
7- थाना कोहड़ौर पुलिस द्वारा कुल 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।
8- थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा कुल 04 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।
9- थाना महेशगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।
10- साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउन्ट बनाकर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने से संबंधित अभियोग का सफल अनावरण ।

उपरोक्त सभी अभियान के अन्तर्गत सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यवाही जारी है ।

महाकुम्भ मेला – 2025 दिनांक 13-01-2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 26-02-2025 तक चलेगा । जिसमें देश-विदेश के सभी भागों से तीर्थयात्री, श्रद्धालुगण, पर्यटक, स्नानार्थीगण आयेंगे । सम्पूर्ण भारत सहित विदेशों में तीर्थराज प्रयागराज का विशेष महत्व है । जिसके कारण देश-विदेश में जनपद प्रयागराज में होने वाला पौराणिक महाकुम्भ आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है । सुरक्षा की दृष्टि से महाकुम्भ मेला अत्यन्त संवेदनशील है । जिसको दृष्टिगत रखते हुए प्रतापगढ़ की सीमा में श्रद्धालूओं के आवागमन एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस कटिबद्ध है ।


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना जनपद प्रतापगढ़ द्वारा, आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित के कुल रु0- 60000/- की धनराशि को उसके खाते में वापस कराया गया ।

“सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा मिशन शक्ति अभियान-
महिला थाना प्रतापगढ़ दिनांक-20.01.2025
-02 दंपती के मध्य समझौता कराकर परिवारों को टूटने से बचाया गया
-आपसी मतभेद भुलाकर पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को हुए राजी
-एक-दूसरे को पहनाया माला व खिलाई मिठाई।

प्रतापगढ़ ।
SHO महिला थाना सरस्वती निगम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा 02 दंपती के मध्य समझौता कराकर परिवारों को टूटने से बचाया गया । काउंसलिंग के दौरान पुलिस द्वारा दोनों पक्षों (पति-पत्नी) की समस्याएं गम्भीरतापूर्वक सुनीं गई और उनके समाधान का रास्ता सुझाया गया । जिस पर आपसी मतभेद एवं पारिवारिक विवादों की वजह से अलग रह रहे दोनों दंपती एक-दूसरे का साथ रहने को राजी हो गयें और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
[20/01, 19:15] +91 78398 61425: आज दिनांक 20.01.2025 को SP,PBH डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा थाना कंधई में पुलिस कल्याण हेतु नवनिर्मित “आदर्श भोजनालय” का पूजा पाठ कर व फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान ASP(E), CO पट्टी व रानीगंंज भी मौजूद रहे।

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़

👉 महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/जन जागरुक

➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी
-चेकिंग के दौरान 03 वाहन सीज
-248 वाहनों का हुआ चालान
-04वाहनों पर कुल 5300/- रूपये जुर्माना
-03 वाहनों को टोचन किया गया
-अब तक 2305 ई-रिक्शा चालकों हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर

प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ वर्ष 2024-25 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ सीमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात जयचंद भारती के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।

“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।

-शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 248 वाहनों का चालान, 03 वाहनों टोचन किया गया, 03 वाहनों को सीज व 04 वाहनों से कुल 5300/- रूपये चालान किया गया । शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 4,41,500/- लंबित है ।

-श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, छिनैती, चोरी, टप्पेबाजी, छेड़खानी, अप्रिय दुर्घटना जैसे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अब तक कुल 2305 ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । साथ ही सत्यापन होने पर ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किये गये ।

बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिकोण से श्रद्धालूओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तैयार किये गये रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के द्वारा चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 ना0पु0 सचिन यादव व यातायात पुलिस में नियुक्त उ0नि०ना०पु० सुधांशू पाठक, मुख्य आरक्षी सुरेश को कार्य सरकार में बरती गई लापरवाही के संबंध में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही आसन्न हैं ।

Facebook Comments