Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

खबर यूपी से है यूपी के कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के थाना प्रभारी व उनके साथ एक दरोगा व हेड कांस्टेबल ने मिलकर आगरा के एक सर्राफ व्यापारी से लगभग 50 किलो चांदी 06 जून को चेकिंग के दौरान लूट ली थी जिसके बाद धीरे धीरे मामला जिले कि पुलिस के मुखिया की जानकारी के आया तो उन्होंने जानकारी होने के बाद पूरी कानपुर देहात पुलिस को लगा दिया कानपुर देहात पुलिस की पूरी टीम जिसका नेतृत्व स्वयं कानपुर देहात कर रहे थे पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात व पुलिस अधीक्षक औरैया ने बीती रात 3:00 बजे अपने विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर कानपुर देहात अधीक्षक ने औरैया पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से दबिश देकर लूटी गई चांदी तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक के पास से बरामद की और प्रभारी निरीक्षक को हिरासत में लिया साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल ग्रुप से निलंबित कर दिया है कौन सा जांच शुरू कर दी है

Kanpur dehat

१) निरीक्षक अजय पाल कथेरिया
2) उप निरीक्षक चिंतनकौशिक शर्मा
3) हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव
तत्काल प्रभाव से निलंबित ।
कठोरतम विधिक और विभागीय कार्यवाही ।
पर्यवेक्षक अधिकारियों का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा
Pratapgarh अधिवक्ता के पिता पर हुआ हमला थाना स्थानीय ने लिखी एफआईआर सूत्रों से मिली जानकारी एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है मामला दिलीपपुर के खमपुर का

Facebook Comments