चोरी के अभियोग से सम्बन्धित एक लाख 10,0000/- रुपये बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कोतवाली नगर)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री सतीश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के निर्मल तिराहा के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 643/2023 धारा 454, 380 भादवि व मु0अ0सं0 576/2023 धारा 457, 380 भादवि व मु0अ0सं0 578/2023 धारा 457, 380 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तों 01. मनीष वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा 02. मो0 चांद उर्फ राजश्री पुत्र मो0 राशिद नि0गण ग्राम काशीराम कालोनी सरोज चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के पास से मु0अ0सं0 643/2023 धारा 454, 380 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनीष वर्मा के पास से साठ हजार रुपये व अभियुक्त मो0 चांद के पास से चालीस हजार रुपये (कुल एक लाख रुपये) बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411, 414 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- मनीष वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा नि0ग्राम काशीराम कालोनी सरोज चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
- मो0 चांद उर्फ राजश्री पुत्र मो0 राशिद नि0ग्राम काशीराम कालोनी सरोज चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
पूछताछ का विवरणः- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया हम दोनो व ( मेरे अन्य दो साथियों जो पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये ) के साथ मिलकर दिनांक 25.09.2023 को शुक्लपुर दहिलामऊ से एक व्यक्ति के घर में घुसकर एक लाख 100000/- रुपया व सोना, चांदी जेवरात चुराये थे। पैसों को हम लोगों ने आपस में बराबर बांट लिया था एवं लगभग 160 ग्राम सोना को बेंच दिया था जिसके एवज में जो पैसा मिला था उसमें से कुछ पैसा खर्च हो गया है, उसी पैसे में बचे हुए बरामद यह 1,00,000/- रुपये हैं। हम लोग खाली मकानों में घुस कर चोरी कर सामान को बेच देते हैं अन्य दो चोरियों में मिले रुपयों को खर्च कर लिया है।
बरामदगीः- एक लाख (1,00,000/-) रुपये।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री सतीश कुमार मय हमराह आरक्षी नागेन्द्र, आरक्षी वीरेन्द्र, आरक्षी सूर्यशेखर व आरक्षी नीरज यादव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।