Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

बेखौफ आधा दर्जन दबंगो ने युवक पर किया जानलेवा हमला घायल मेडिकल कॉलेज रेफर

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के पुरेगोलिया निवासी दिलशाद अली पुत्र आबाद अली वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थिति लिलहा पर एक पान की दुकान पर खड़ा था आरोप है कि तभी पुरेगोलिया निवासी फैसल अपने साथी प्रमोद,दिवाकर,पंकज, विजय कांत,दो अन्य के साथ पहुंचे और दिलशाद पर सभी लाठी डंडे आदि से हमला करने लगे हल्ला गुहार सुन कर दिलशाद का बड़ा भाई इरशाद और ग्रामीण जब तक दौड़ कर आते तब तो युवक को उक्त लोगो ने मारपीट कर मारा हुआ जान कर उसके भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले घायल युवक को इलाज के लिए रानीगंज सीएचसी ले जाया गया वहां से हालत नाजुक देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है युवक के सर में गम्भीर चोट बताई जा रही फिलहाल अभी वह खतरे से बाहर नही है डाक्टरों का कहना है की 24 घंटे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घायल युवक के बड़े भाई इरशाद अली ने रानीगंज थाना पर पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की तहरीर दी है।

Facebook Comments