अपहरण और थाने में फायरिंग के मामले में राजा भैया समेत 20 निर्दोष,
इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ खंड पीठ के फैसले से हुए निर्दोष,
तत्कालीन बसपा नेता मनोज शुक्ल ने कुंडा विधायक राजा भैया, एमएलसी अक्षय प्रताप समेत 20 पर दर्ज कराया था मुकदमा,
बसपा सरकार के दौरान 2011 में दर्ज हुआ था मुकदमा,
शासन ने भी 2014 में मुकदमा वापस लाने का दिया था आदेश,
एमपी एमएलए कोर्ट ने मुकदमा वापस की नहीं दी थी अनुमति,
मुकदमा वापसी की अनुमति ना मिलने पर राजा भैया ने ली थी हाई कोर्ट थी शरण,
हाई कोर्ट ने मुकदमा वापस लेने पर दिया अहम फैसला,
राजा भैया समेत जनसत्ता के नेता के दोषमुक्त होने पर समर्थको में खुशी,
अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल के मीडिया प्रभारी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया खुशी का इजहार,
राजा भईया के दोषमुक्त होने की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगो के बीच पहुंची तो जनसत्ता दल के नेता कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे एक दूसरे को मिठाई खिला कर