अंतर जनपदीय लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार एक अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार

रानीगंज ट्रामा सेन्टर में घटना की जानकारी देते सीओ रानीगंज
रानीगंज मुठभेड में घायल बदमाश अरुण उर्फ छोटू उर्फ लल्लू

शनिवार शाम लगभग 7:45 बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के चौहरजन पुल के पास पुलिस और स्वाट टीम से बदमाशो की मुठभेड़ जिसमे अरुण उर्फ छोटू(40) पुत्र राम सहाय निवासी गढ़चौरी थाना आसपुर देवसरा,के पैर में गोली लग गई उसके साथ में रहे दो अन्य बदमाशो को पुलिस ने पकड़ लिए एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग निकला मौके से मोटर साइकिल अवैध तमंचा और लूट के समान भी बरामद हुए

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र पसरापुर में स्थिति चौहर्जन पुल के पास आज शनिवार को शाम लगभग 7:45 बजे पुलिस और बदमाशो में हुई मुठभेड़ जिससे एक अंतर जनपदीय बदमाश को लगी गोली पैर में लगी पुलिस कर्मी को भी नॉर्मल चोट आई पुलिस  घायल बदमाश को उपचार के लिए रानीगंज ट्रामा सेन्टर ले कर आई  जहां से हालत गंभीर होने पर घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया

Skh

क्षेत्राधिकारी का कहना है कि बदमाश अंतर जनपदीय लुटेरे है जो रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय भरत राय में हुई लूट और फतनपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट में ये बदमाश शामिल थे कई बार बार लूट छिनैती चोरी के मामले में अलग अलग जनपदों में जेलों में रहे है

Facebook Comments