आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार(थाना लालगंज)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में इसी क्रम में आज दिनांक 03.05.2024 को थाना लालगंज के उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह मय हमराह का0 अमर सिंह कुशवाहा द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/2021 धारा 306/323/504/506 भादवि व 3(2)5, 3(2)5क, 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट से संबंधित 03 अभियुक्तों 01.अमित उर्फ तूफान पुत्र भारतलाल प्रजापति 02. अंकित उर्फ कप्तान पुत्र भारत लाल प्रजापति 03. हरिकेश पुत्र कल्लू प्रजापति निवासीगण ग्राम रायपुर तियाई थाना लालगंज प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र लालगंज के ग्राम रायपुर तियाई के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01.अमित उर्फ तूफान पुत्र भारतलाल प्रजापति निवासी ग्राम रायपुर तियाई थाना लालगंज प्रतापगढ़ ।

  1. अंकित उर्फ कप्तान पुत्र भारत लाल प्रजापति निवासी ग्राम रायपुर तियाई थाना लालगंज प्रतापगढ़ ।
  2. हरिकेश पुत्र कल्लू प्रजापति निवासी ग्राम रायपुर तियाई थाना लालगंज प्रतापगढ़।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह मय हमराह का0 अमर सिंह कुशवाहा थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।



आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के अभियोग से संंबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार(थाना लालगंज)

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन* में *आज दिनांक 03.05.2024 को थाना लालगंज के उ0नि0 श्री कबीरदास मय हमराह कां0 विपिन यादव* द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 130/2024 धारा 306 भादवि* से संबंधित *01. गुलशन सोनकर पुत्र धुन्नीलाल सोनकर निवासी ग्राम पूरे ब्रह्मचारी (मोठिन) थाना लालगंज प्रतापगढ़* को थाना क्षेत्र लालगंज के इन्द्रा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. गुलशन सोनकर पुत्र धुन्नीलाल सोनकर निवासी ग्राम पूरे ब्रह्मचारी (मोठिन) थाना लालगंज प्रतापगढ़ ।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री कबीरदास मय हमराह कां0 विपिन यादव थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments